scorecardresearch
 

अबोहर से पाक नागरिक गिरफ्तार

पंजाब के अबोहर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर गए बाइक सवार एक पाकिस्तानी नागरिक को कल शाम गिरफ्तार किया गया, जिसे पूछताछ के बाद आज पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया. वह गलती से सीमा पार कर गया था.

Advertisement
X

पंजाब के अबोहर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर गए बाइक सवार एक पाकिस्तानी नागरिक को कल शाम गिरफ्तार किया गया, जिसे पूछताछ के बाद आज पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया. वह गलती से सीमा पार कर गया था.

सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक आरपीएस जसवाल ने आज यहां बताया कि अबोहर सेक्टर में कल सोमवार की शाम छह बजे मोटरसाइकिल सवार एक पाकिस्तानी नागरिक को झांगेर सीमा चौकी के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया क्‍योंकि वह सीमा पर लगे बाड़ तक आ गया था.

अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान शाहब्रम के रूप में की गई है. वह पाकिस्तान के पाक पत्तन जिले का रहने वाला है. उसके पास से तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ. इसके बाद आज सवा दो बजे उसे मानवीय आधार पर पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया.

पूछताछ में पाक नागरिक ने बताया कि वह पिकनिक के लिए आया था और पानी की तलाश में वह गलती से यहां तक पहुंच गया.

Advertisement
Advertisement