scorecardresearch
 

पंजाब: लुधियाना में एक फैक्ट्री में धमाका, 1 मजदूर की मौत, 10 घायल

पंजाब के लुधियाना शहर में एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हुए हैं.  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से दो को गंभीर हालत में राजिंद्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

Advertisement
X
फैक्ट्री में धमाका (फोटो-ANI)
फैक्ट्री में धमाका (फोटो-ANI)

पंजाब के लुधियाना में एक फैक्ट्री में धमाका हुआ है. यह धमाका लुधियाना के मुंडियां कला क्षेत्र में स्थित डीसीसी नामक लोहे की फैक्ट्री में हुआ है. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबिक 10 लोग घायल हैं.

सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, 2 घायलों को राजेंद्र अस्पताल, पटियाला रेफर कर दिया गया है, जबकि एक शख्स की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब यह हादसा हुआ उस वक्त मजदूर गर्म लोहे के नवीनीकरण का काम कर रहे थे. धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री भी आंशिक रूप से छतिग्रस्त हो गई. वहीं इस मामले में लापरवाही का मामला भी सामने आया है.

मरीजों की मानें तो फैक्ट्री में लगी भट्टी में दो सुराख होने चाहिए थे, जबकि एक ही सुराख था. हालांकि जांच के बाद ही मामले का पूरा खुलासा होगा.

Advertisement
Advertisement