पंजाब के लुधियाना में एक फैक्ट्री में धमाका हुआ है. यह धमाका लुधियाना के मुंडियां कला क्षेत्र में स्थित डीसीसी नामक लोहे की फैक्ट्री में हुआ है. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबिक 10 लोग घायल हैं.
सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, 2 घायलों को राजेंद्र अस्पताल, पटियाला रेफर कर दिया गया है, जबकि एक शख्स की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.
Punjab: One dead and at least ten injured in an explosion at a factory in Mundian Kalan, Ludhiana. More details awaited. pic.twitter.com/2kBoGEavp0
— ANI (@ANI) July 26, 2019
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब यह हादसा हुआ उस वक्त मजदूर गर्म लोहे के नवीनीकरण का काम कर रहे थे. धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री भी आंशिक रूप से छतिग्रस्त हो गई. वहीं इस मामले में लापरवाही का मामला भी सामने आया है.
मरीजों की मानें तो फैक्ट्री में लगी भट्टी में दो सुराख होने चाहिए थे, जबकि एक ही सुराख था. हालांकि जांच के बाद ही मामले का पूरा खुलासा होगा.