स्थानीय निकाय में मिली जीत से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हुए खुश (फाइल-पीटीआई) कांग्रेस ने बठिंडा, होशियारपुर, कपूरथला, अबोहर, बटाला और पठानकोट में जीत हासिल की है जबकि मोगा में पार्टी को नगर निगम पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए छह और वार्डों में जीत की जरुरत है. जबकि पिछले साल बीजेपी का साथ छोड़ने वाला शिरोमणि अकाली दल चुनाव में दूसरे स्थान पर रहा तो आम आदमी पार्टी फिर से तीसरे स्थान पर रही. बीजेपी ने गुरदासपुर, पठानकोट, मालवा और दोआबा क्षेत्र गंवा दिया है.
कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने पंजाब में निकाय चुनाव में कांग्रेस की जोरदार जीत पर बधाई दी. ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बधाई. आज घोषित हुए चुनाव परिणाम में पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए सभी सात नगर निगमों पर जीत दर्ज की है.
Today's results in MC Elections are the victory of each Punjabi. It is very clear that people of Punjab want development & will not be fooled by politics of hatred & theatrics. I thank everyone for reposing faith in us & especially our @INCIndia workers who worked day and night. pic.twitter.com/HGHTotRifs
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 17, 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत की सराहना की. उनका कहना है कि यह जीत न केवल उनकी सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों और कार्यक्रमों की मान्यता थी, बल्कि प्रमुख विपक्षी दलों शिरोमणि अकाली दल (SAD), आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जन-विरोधी कार्यों की कुल अस्वीकृति भी है. उन्होंने पंजाब और उसके भविष्य को बर्बाद करने के लिए नकारात्मक और शातिर ताकतों को हराने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया और बधाई दी.
स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने अब तक 1,815 वार्डों (नगरपालिका परिषदों) में से 1,199 और 350 नगर निगम सीटों में से 281 सीटें जीत ली हैं, जबकि शिरोमणी अकाली दल (SAD) ने 289 और 33, बीजेपी ने 38 और 20 पर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 57 और 9 सीटों पर जीत हासिल की है. बठिंडा, होशियारपुर, मोगा और पठानकोट जिलों में 2015 के नगर निगम चुनावों की तुलना में परिणाम कांग्रेस के पक्ष में गया है. पार्टी की स्थिति में काफी सुधार हुआ है अब उनके पास 149 सीट हो गई हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने स्थानीय निकाय चुनाव में अकाली दल की हार के लिए कांग्रेस की सरकार और कुछ अफसरों को जिम्मेदार ठहराया है. हरसिमरत कौर बादल ने अकाली दल के कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि जब चुनाव अभियान के दौरान अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल पर हमला हो सकता है, उन पर गोलियां चलाई जा सकती हैं तो आम कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस की सरकार ने क्या-क्या ज्यादतियां की है, उसको समझा जा सकता है.
Congress wins six of seven municipal corporations in Punjab civic body polls: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2021
My heartiest congratulations to @INCPunjab and every Congress worker for the landslide victory in the local body elections.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) February 17, 2021
These results are a testament to the belief and confidence people have in the constitutional values and progressive ideals of Congress Party.
पंजाब नगर निगम चुनाव में असाधारण जीत के लिए @INCPunjab, मुख्यमंत्री श्री @capt_amarinder जी समेत प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभी सदस्यों को ढेरों शुभकामनाएँ।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) February 17, 2021
ये नतीजे ‘बदलते वक्त’ के सूचक हैं, ये किसान-मज़दूर-व्यापारी-कर्मचारी-नौजवान की ‘मन की बात’ है।
Congratulations to @INCPunjab, CM @capt_amarinder Ji, @sunilkjakhar Ji, and each & every karyakarta, for the massive victory in the local body polls!
— Saral Patel (@SaralPatel) February 17, 2021
These results show that the people of Punjab have reposed their faith in the pro-people policies and governance of @INCIndia!
बटाला नगर निगम कुल वार्ड 50
कांग्रेस:- 36
अकाली दल :- 6
भाजपा :- 4
आम आदमी पार्टी :- 3
निर्दलीय :- 1
नगर काउंसिल गुरदासपुर कुल वार्ड 29
कांग्रेस ::- 29
अकाली दल ::- 0
भाजपा ::- 0
आम आदमी पार्टी::- 0
निर्दलीय::- 0
नगर काउंसिल दीनानगर कुल वार्ड 14
कांग्रेस ::- 13
अकाली दल ::- 0
भाजपा ::- 0
आम आदमी पार्टी::- 0
निर्दलीय::- 1
नगर काउंसिल धारीवाल कुल वार्ड 13
कांग्रेस ::- 9
अकाली दल ::- 2
भाजपा ::- 0
आम आदमी पार्टी::- 0
निर्दलीय::- 2
नगर काउंसिल कादीयां कुल वार्ड 15
कांग्रेस ::- 6
अकाली दल ::- 7
भाजपा ::- 0
आम आदमी पार्टी::- 0
निर्दलीय::- 2
नगर काउंसिल श्री हरगोबिंदपुर कुल वार्ड 11
कांग्रेस ::- 3
अकाली दल ::- 2
भाजपा ::- 0
आम आदमी पार्टी::- 0
निर्दलीय::- 6
नगर काउंसिल श्री फतहगढ़ चुड़िया कुल वार्ड 13
कांग्रेस ::- 12
अकाली दल ::- 1
भाजपा ::- 0
आम आदमी पार्टी::- 0
निर्दलीय::- 0
गुरदासपुर जिले में कुल नगर काउंसिल 146 सीटें हैं. जिसमें 109 सीटें कांग्रेस, अकाली दल को 18, भाजपा को 4, आम आदमी पार्टी को 3 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों को 12 सीटें मिली हैं.
कांग्रेस नेता मनप्रीत सिंह बादल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि बठिंडा में भी कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है. ये करीब 53 साल बाद हुआ है, जब बठिंडा में कांग्रेस पार्टी का मेयर बनेगा. आपको बता दें कि इससे पहले बठिंडा नगर निगम में शिरोमणि अकाली दल का कब्जा था.
Thank you to all contestants who kept the flame of democracy bright and burning.
— Manpreet Singh Badal (@MSBADAL) February 17, 2021
We stand committed in working together for the development of Bathinda and ensuring a better future for our residents. pic.twitter.com/N7Y2xMahO3
बाटला नगर निगम: कांग्रेस 35, अकाली दल 6, बीजेपी 4, AAP 3, निर्दलीय 1
मोगा नगर निगम: कांग्रेस 20, अकाली दल 15, बीजेपी 1, AAP 4, निर्दलीय 10
कपूरथला नगर निगम: कांग्रेस 43, अकाली दल 3, निर्दलीय 2
पठानकोट नगर निगम: कांग्रेस 37, अकाली दल 1, बीजेपी 11, निर्दलीय 1
अबोहर नगर निगम: कांग्रेस 49, अकाली दल 1
पंजाब में भाजपा साफ।
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) February 17, 2021
जल्द देश भी पंजाब की राह पर चल कर 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत भाजपा का सूपड़ा साफ कर देश को 'नफरत और झूठ' की राजनीति से मुक्त करेगा।
कयोंकि अब किसान की आवाज़ ही देश की आवाज़ है !
पठानकोट नगर निगम में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. यहां अबतक 30 वार्ड पर कांग्रेस, 9 पर बीजेपी की जीत हुई है, जबकि एक पर निर्दलीय जीता है.
जिला फिरोजपुर की मद्दकी नगर पंचायत में कांग्रेस को पांच, अकाली दल को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई है.
पटियाला जिले के नाभा नगर काउंसिल में कांग्रेस की जीत हुई है. यहां कुल 23 वार्ड हैं, जिनमें से 14 कांग्रेस, 4 अकाली दल और तीन निर्दलीयों के खाते में गए हैं.
Punjab local body election result: कांग्रेस की बम-बम, गुरदासपुर में भी विरोधियों का सूपड़ा साफ
अमरगढ़
Congress: 5
SAD: 5
Aap: 1
लोंगवाल
Congress: 9
Ind. 6
सुनाम
Congress- 19
Independent-4
अहमगढ़
Congress- 5
SAd 1
Aap 1
Independent-1
धुरी
Congress- 11
Aap 2
Independent-8
कपूरथला निगम के 50 वार्ड में से 49 सीटों पर नतीजे आ गए हैं.
कांग्रेस - 43, अकाली दल -3, BJP और AAP शून्य
रमदास
कांग्रेस 8
अकाली दल 3
मजीठा
कांग्रेस 2
अकाली दल 10
निर्दलीय 1
रइया
कांग्रेस 12
अकाली दल 1
अजनाला
कांग्रेस 7
अकाली दल 8
जंदियाला
कांग्रेस 19
अकाली दल 3
निर्दलीय 2
पठानकोट की सुजानपुर नगर काउंसिल में कुल 15 वार्ड हैं. यहां 6 पर बीजेपी, 8 पर कांग्रेस, एक पर निर्दलीय को जीत हासिल हुई है.
कुल वार्ड 50
अकाली दल 15
AAP 4
बीजेपी 1
कांग्रेस 20
निर्दलीय 10
Punjab: Counting of votes underway for local body elections; latest visuals from Ludhiana's Doraha area pic.twitter.com/0hM4JYxMNM
— ANI (@ANI) February 17, 2021
गुरदासपुर जिले के बटसाला में कांग्रेस 17, अकाली दल 2 और बीजेपी एक सीट पर चुनाव जीती है. जबकि श्रीहरगोविंदपुर नगर काउंसिल में सभी 11 वार्ड में निर्दलीयों का कब्जा रहा है. यहां 7 पर निर्दलीय, 1 पर अकाली दल और 3 पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं.
पटियाला जिले में पतरां नगर काउंसिल में 6 वार्ड कांग्रेस, 3 अकाली दल और 4 निर्दलीयों के खाते में गए हैं. वहीं, नाभा में दो वार्ड पर अकाली, एक पर निर्दलीय और तीन वार्ड पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है.
फजलिका में कांग्रेस को 11, अकाली दल को 5 और आप को 1 वार्ड पर जीत हासिल हुई है.
भठिंडा में दो वार्ड पर अकाली दल और चार वार्ड में कांग्रेस की जीत हुई है.
• मजीठा में अकाली दल के 10, कांग्रेस के 2 और एक निर्दलीय प्रत्याशी की जीत.
• अजनाला में 8 वार्ड पर अकाली दल और 7 पर कांग्रेस का कब्ज़ा.
• राईया में 12 वार्ड कांग्रेस के खाते में, एक वार्ड में टाइ हुआ.
• जंडियाला में 6 पर कांग्रेस और पांच वार्ड में अकाली दल विजयी.
• रमदास नगर पंचायत में कांग्रेस की जीत. यहां 8 सीटो पर कांग्रेस और 3 पर अकाली दल विजयी हुआ है.
नगर पालिका - आदमपुर, अलावलपुर, करतारपुर, नकोदर, नूरमहल और फिल्लौर
नगर पंचायत - लोहियां और महितपुर
जालंधर नगर पंचायत अलावलपुर
कांग्रेस- 0
अकाली- 1
बीजेपी- 0
आप- 0
निर्दलीय- 10
जालंधर नगर पंचायत लोहिया
कांग्रेस- 10
अकाली- 0
बीजेपी- 0
आप- 0
निर्दलीय- 03
जालंधर नगर काउंसिल नूरमहल
कांग्रेस- 0
अकाली- 0
बीजेपी- 1
आप- 0
निर्दलीय- 12
जालंधर नगर काउंसिल करतारपुर
कांग्रेस- 06
अकाली- 0
बीजेपी- 0
आप- 0
निर्दलीय- 9
अमृतसर जिले की अजनाला तहसील में अकाली दल आगे निकल गई है. यहां पर कुल 15 वार्ड में से 8 अकाली और 7 कांग्रेस के खाते में गए हैं.

पटियाला की राजपुरा नगर काउंसिल में भी नतीजे आने शुरू हो गए हैं. कुल 31 वार्ड में से 27 कांग्रेस पार्टी के खाते में गए हैं, जबकि बीजेपी दो और AAP-SAD को 1-1 वार्ड में जीत मिली है.
पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में भी वोटों की गिनती जारी है. यहां पर कुल सात वार्ड में से 2 पर अकाली और 5 पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है.
नगर काउंसिल सुल्तानपुर लोधी
वार्ड 1: अकाली दल की जीत
वार्ड 2: कांग्रेस जीती
वार्ड 3: अकाली दल की जीत
वार्ड 4: कांग्रेस जीती
वार्ड 5: कांग्रेस जीती
वार्ड 6: कांग्रेस जीती
वार्ड 7: कांग्रेस जीती
पंजाब के बरनाला में वार्ड नंबर 1 से अकाली दल के समर्थन वाले प्रत्याशी की जीत हुई है. जबकि वार्ड नंबर दो और तीन पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है. यहां वार्ड 4 पर कांग्रेस प्रत्याशी, वार्ड नंबर 5 पर अकाली दल, वार्ड नंबर 6 कांग्रेसऔर वार्ड 7 पर अकाली दल समर्थित प्रत्याशी की जीत हुई है.
पंजाब के गुरदासपुर में अब तेजी से निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. यहां पर कुल 29 वार्ड हैं, जिनमें से अभी तक 15 पर कांग्रेस पार्टी जीत गई है. जबकि अन्य किसी पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया है.
गुरदासपुर जिले में कुल इतने वार्ड हैं...
• बटाला में 50 वार्ड
• गुरदासपुर में 29 वार्ड
• दीनानगर में 15 वार्ड
• धारीवाल में 13 वार्ड
• क़ादिया में 15 वार्ड
• फतहगढ़ चुडिया में 13 वार्ड
• श्रीहरगोबिंद में 11 वार्ड
पंजाब निकाय चुनाव के नतीजे आने अब शुरू हो गए हैं. गुरदासपुर के वार्ड नंबर एक पर कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है.
इस बार पंजाब के निकाय चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा के बीच रहा. जबकि आम आदमी पार्टी ने भी अपनी किस्मत आजमाई. चुनाव में कुल 9222 उम्मीदवार मैदान में उतरे. इनमें सबसे अधिक 2832 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
अगर राजनीतिक दलों की बात करें तो कांग्रेस के 2,037 उम्मीदवार, अकाली दल के 1,569, बीजपी के 1,003 जबकि आम आदमी पार्टी के 1,606 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब निकाय की सभी सीटों पर सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
पंजाब में शुरू हुए किसान आंदोलन के बाद राज्य में ये किसी भी तरह के पहले चुनाव रहे. रविवार (14 फरवरी) को कुल 117 निकायों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई. इनमें 109 नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत हैं. जबकि 8 नगर निगम शामिल हैं.
जिन नगर निगम का नतीजा आना है, उनमें अबोहर, बठिंडा, बाटला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा शामिल हैं.