पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पंजाब में डेरा जमाए बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कैप्टेन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कैप्टेन अमरिंदर ने पंजाब के लोगों के पीठ में छूरा घोंपा हैं, उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह आखिरी चुनावों की बात कहते हैं तो उन्हें ग्रेसफुल एग्जिट करनी चाहिए थी. केजरीवाल बोले कि आजकल पंजाब में लोग कुछ भी कहने से डरते हैं, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मजीठिया का नाम ड्रग्स तस्करों के स्टेटमेंट में आया है.
अरविंद केजरीवाल बोले कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद वह बादलों के खिलाफ एसआईटी जांच बैठाएंगे, उन्होंने जितना पैसा लूटा है ब्याज समेत वसूले जाएंगे. उन्होंने कहा कि 11 मार्च की सुबह 11 बजे तक पंजाब में आम
आदमी पार्टी की सरकार बन जाएगी और उसके बाद हम 15 मार्च तक बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को जेल में डाल देंगे.
उन्होंने कहा कि मजीठिया के कारण ही पंजाब में नशे का कारोबार इतना बड़ा हो गया है. केजरीवाल बोले कि उनकी सरकार आने के बाद प्रताप सिंह कैंरो, तोता सिंह और कैप्टेन अमरिंदर सिंह के स्विस बैंक खातों की भी जांच बिठाई जाएगी.
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर केजरीवाल ने कहा कि सिद्धू की विश्वसनीयता लगातार गिरी है उनके कांग्रेस में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में आप की 100 से ज्यादा सीटें आएंगी.
एसवाईएल के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने एसवाईएल के निर्माण किया और फिर उसपर राजनीति शुरू कर दी, उन्होंने कहा कि बादलों ने पानी को बेच कर गुड़गांव में जमीनें खरीदी हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हम एसवाईएल
पर कोई ऐसा रास्ता निकालेंगे जिससे पंजाब के हितों की भी अनदेखी ना हो और इस समस्या का समाधान निकल जाएं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकार को मिल बैठकर बात करनी होगी.
अमरिंदर-बादल में है समझौता
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इस पर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि कैप्टेन अमरिंदर सिंह लांबी सीट से प्रकाश सिंह बादल को हराने के लिए नहीं बल्कि उन्हें जिताने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया की कैप्टन अमरिंदर ने अकाली दल से गुपचुप समझौता किया है.