पंजाब में नशा विरोधी अभियान को लेकर पुलिस भले ही सख्त रवैया अपना रही हो, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों की करतूतें ही उनकी कोशिश पर सवाल खड़े कर रही हैं. ताजा मामला होशियारपुर से सामने आया है, जहां एक पुलिस कांस्टेबल का ड्रग्स का सेवन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
ड्रग्स लेता पुलिसकर्मी कैमरे में कैद
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी वर्दी में बिस्तर पर बैठा हुआ है और एल्युमिनियम फॉयल पेपर पर किसी पदार्थ को गर्म कर उसके धुएं को रोल किए गए कागज के माध्यम से सांस के जरिये खींच रहा है. यह तरीका आमतौर पर 'चिट्टा' (ड्रग्स) पीने वालों द्वारा अपनाया जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति फॉयल पेपर का दो बार इस्तेमाल करता है और फिर बीड़ी पीने लगता है.
सूत्रों के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी किसी राजनीतिक नेता की सुरक्षा में गनमैन के रूप में तैनात था. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस लाइन में भेज दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.
यह कोई पहला मामला नहीं है जब पंजाब पुलिस के किसी कर्मी का नशे से जुड़ा वीडियो सामने आया हो. इससे पहले बठिंडा में एक महिला कांस्टेबल की थार गाड़ी से हेरोइन बरामद की गई थी, जिसके बाद उसे भी सस्पेंड कर दिया गया था.
इस घटना ने एक बार फिर पंजाब पुलिस की आंतरिक निगरानी और अनुशासन प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस समय राज्य सरकार नशे के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान चला रही है, उसी दौरान पुलिस विभाग के ही कुछ अधिकारी-कर्मी नशे में लिप्त पाए जा रहे हैं, जिससे जनता का भरोसा डगमगाने लगा है. पुलिस विभाग ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.