पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीजीआई चंडीगढ़ के हवाले से भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर एक भविष्यवाणी की थी. उनके मुताबिक कोरोनो संक्रमण हाल फिलहाल में खत्म नहीं होने वाला था बल्कि सितंबर महीने में वह अपने पीक पर पहुंचने वाला था जब भारत की आधी से ज्यादा जनता उसके चपेट में आ जाती. लेकिन अब पीजीआई चंडीगढ़ ने इस बात से साफ पल्ला झाड़ लिया है. पीजीआई चंडीगढ़ ने साफ किया है कि उनकी तरफ से ऐसी कोई भी रिपोर्ट या रिसर्च तैयार नहीं की गई है.
कैप्टन अमरिंदर ने दावा किया था कि पीजीआई चंडीगढ़ के हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सितंबर के मध्य तक पूरे देश में करोना वायरस का संक्रमण पीक पर होगा और देश की करीब 58% आबादी इसकी चपेट में होगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना पर पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, 1 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
पंजाब में 1 मई तक लॉकडाउन रहेगा. राज्य की कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. बता दें कि देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. और इसके खत्म होने में 4 दिन बाकी हैं. लॉकडाउन को लेकर कल पीएम मोदी राज्यों के सीएम से बात भी करेंगे. इससे पहले ओडिशा की बीजेडी सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया.
पंजाब में अब तक सिर्फ 2877 सैंपल का कलेक्शन
पंजाब में अब तक सिर्फ 2877 लोगों का सैंपल इकट्ठा किया गया है. खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मान रहे हैं कि यह आंकड़ा काफी कम है. हालांकि, उनकी दलील है कि अभी सिर्फ तीन जगह टेस्ट हो रहा है. और तीन जगह के लिए परमिशन मांगी गई है.
कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
किसानों को मिलेगी लॉकडाउन में छूट
शुक्रवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम सिर्फ किसानों को लॉकडाउन में छूट देंगे, क्योंकि इस बार अच्छी फसल हुई है. सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसानों के लिए हम सुविधा कर रहे हैं कि कैसे वो अपनी फसल को देखभाल करें. कोरोना के कारण आंकड़े भयावह हैं. चीजें अच्छी नहीं हैं और लोगों को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है. हम दोपहर में कैबिनेट में फैसला करेंगे कि लॉकडाउन के संबंध में हम क्या करने जा रहे हैं. अभी लॉकडाउन हटाना सही नहीं होगा.