पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूती मिली है. प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपनी पंजाब पीपुल्स पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया है. मनप्रीत ने 2011 में प्रकाश सिंह बादल के शिरोमणि अकाली दल (SAD) से अलग होकर पंजाब पीपुल्स पार्टी बना ली थी.
Happy to announce that Manpreet Badal ji's PPP has formally merged with the Congress-Shakeel Ahmed,Congress pic.twitter.com/2FILY2kjLG
— ANI (@ANI_news) January 15, 2016
चार बार MLA रह चुके मनप्रीत
मनप्रीत चार बार एमएलए चुने जा चुके हैं. हालांकि 2012 के पिछले चुनाव में वह जीत नहीं पाए थे. उन्होंने भाकपा और शिअद (लोंगोवाल) के साथ मिलकर सांझा मोर्चा बनाया था. लेकिन चुनाव में इस मोर्चे का वोट शेयर महज 6 फीसदी ही रह गया था. मनप्रीत ने जब शिअद से रास्ते अलग किए थे तो वह बादल सरकार में वित्त मंत्री थे.
राहुल से मिलने आए थे दिल्ली
कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने आधिकारिक तौर पर इस विलय का ऐलान किया. मनप्रीत गुरुवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले थे . इसके बाद शुक्रवार सुबह राहुल गांधी से भी उनकी मुलाकात हुई. इसके बाद ही उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबर आई.
5 बातों से समझिए किसे कितना फायदा