scorecardresearch
 

पटियालाः NIS के हॉस्टल से मिला विदेशी कोच का शव, कल रात ही पहुंचे थे

पंजाब के पटियाला स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS) में एक विदेशी कोच का शव बरामद हुआ है. विदेशी कोच की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. शव को शहर के कोलंबिया हॉस्पिटल ले जाया गया है.

Advertisement
X
हॉस्टल से मिला विदेशी कोच का शव (सांकेतिक तस्वीर)
हॉस्टल से मिला विदेशी कोच का शव (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल रात ही पटियाला पहुंचे थे कोच
  • कोच के मौत के कारणों का पता नहीं
  • बेलारूस के रहने वाले थे एथलीट कोच

पंजाब के पटियाला स्थित नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS) में एक विदेशी कोच का शव बरामद हुआ है. विदेशी कोच की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. शव को शहर के कोलंबिया हॉस्पिटल ले जाया गया है.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) में विदेशी एथलीट कोच का शव विदेशी एथलीटों के लिए बने हॉस्टल से बरामद किया गया है. कोच की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. कोच कल रात को ही पटियाला पहुंचे थे.

कोच के शव को कोलंबिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. कोच बेलारूस के रहने वाले थे. कोच 2 मार्च की रात 12 बजे के करीब फ्लाइट से पटियाला आया था.

 

Advertisement
Advertisement