scorecardresearch
 

पठानकोट हमलाः ड्रग्स तस्करी के रास्ते ही पहुंचे आतंकी, NIA ने गुरदासपुर SP से की पूछताछ

खुफिया एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तानी आतंकियों ने जो हथियार इस्तेमाल किए वे ड्रग कंसाइनमेंट के तौर पर भारत में आए थे. उसके बाद आतंकी अलग से आए. इस बीच, एनआईए गुरदासपुर एसपी से भी पूछताछ कर चुकी है.

Advertisement
X
पठानकोट में हमले के पांच दिन बाद भी भारी सुरक्षा बल तैनात हैं
पठानकोट में हमले के पांच दिन बाद भी भारी सुरक्षा बल तैनात हैं

पठानकोट हमले के बाद खुफिया एजेंसियों को शक है कि पंजाब के स्थानीय ड्रग माफिया और अधिकारियों की सांठगांठ पाकिस्तानी आतंकी गुटों से हो सकती है. खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान से आए आतंकी ड्रग तस्करों की मदद से भारत में घुसे हैं. वे उसी रास्ते से भारत आए, जिस रास्ते का इस्तेमाल तस्कर करते हैं.

गौरतलब है कि पठानकोट एयरबेस हमले में एनएसजी के लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजर कुमार सहित सात जवान शहीद हो गए. जबकि छह आतंकी मारे गए. ऑपरेशन 2 जनवरी तड़के साढ़े तीन बजे से ही जारी है.

ड्रग्स के रूप में आए हथियार
सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तानी आतंकियों ने जो हथियार इस्तेमाल किए वे ड्रग कंसाइनमेंट को तौर पर भारत में आए थे. उसके बाद आतंकी अलग से आए. उन्होंने भारत आने के लिए उसी रास्ते का इस्तेमाल किया, जिस रास्ते से देश में ड्रग्स की तस्करी की जाती है.

Advertisement

NIA ने एसपी से की पूछताछ  
इस मामले में कई अधिकारी भी जांच के घेरे में हैं. सूत्रों के मुताबिक गुरदासपुर एसपी सलविंदर सिंह से भी एनआईए पूछताछ कर चुकी है. सलविंदर को आतंकियों ने 31 दिसंबर को उनके दोस्त और कुक के साथ अगवा कर लिया था और उसके बाद उन्हें छोड़ दिया था. दूसरी एजेंसियां भी सलविंदर और उनके दोस्त राजेश वर्मा और कुक से पूछताछ करेंगी.

पर्रिकर ने भी मानी चूक
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर मंगलवार को स्वीकार कर चुके हैं कि कहीं ना कहीं चूक जरूर हुई है. हालांकि खुलकर उन्होंने किसी भी चूक की ओर संकेत नहीं किया. उन्होंने सवाल उठाया कि जो इलाका 2000 एकड़ में फैला है और जिसके चारों तरफ 24 किलोमीटर में भारी सुरक्षा है, वहां आतंकी घुसने में कामयाब कैसे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि 'सुरक्षा में कहीं तो कोई समझौता हुआ है. एक बार जांच परी हो जाए तो चीजें साफ हो पाएं.' जांच का ब्योरा फिलहाल नहीं बताया जा सकता.

शक के घेरे में रहे हैं अफसर
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के ड्रग तस्करों के साथ भारतीय अफसरों के रिश्ते पहले भी शक के घेरे में रहे हैं. लेकिन आज तक इसकी कोई जांच नहीं की गई और न ही यह तश्य स्थापित किया जा सका कि ड्रग तस्करों और अफसरों की कोई सांठगांठ हो सकती है.

Advertisement

सीमापार से ऐसे आती है ड्रग्स
ड्रग्स तस्करी का पूरा सिंडिकेट है. सुरंग खोदने वालों से लेकर दोनों मुल्कों की जेलों में कैद अपराधी इसमें शामिल होते हैं. बीएसएफ पहले भी कह चुकी है कि पंजाब में ड्रग्स का एक बड़ा जरिया बॉर्डर फेंसिंग है, जिसके जरिये सुरंग में पाइप डाले जाते हैं और उनसे ड्रग्स पहुंचती है. सीमा क्षेत्र में कंसाइनमेंट को आसानी से क्लीयरेंस मिल जाता है और ड्रग माफिया कभी पकड़ में नहीं आ पाते.

सरकार BSF को ठहराती रही है जिम्मेदार
सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल सरकार पंजाब में ड्रग्स की तस्करी के लिए बीएसएफ को ही जिम्मेदार ठहराती रही है. हालांकि बीएसएफ हमेशा से इन आरोपों को निराधार बताकर खारिज करती रही है. ऐसे ही आरोपों पर बीएसएफ गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भी सौंप चुकी है. इसमें फोर्स ने बताया है कि ड्रग रैकेट पर अंकुश लगाने के लिए उसकी ओर से क्या कदम उठाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement