पंजाब में लुधियाना शहर के सिविल अस्पताल में 5 मृत शिशुओं पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बड़ा ही कठोर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ बच्चे पहले से ही मरे हुए थे. मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल लुधियाना सरकारी अस्पताल में जच्चा-बच्चा इकाई के उद्घाटन के तीन दिन बाद सोमवार को प्रसव प्रक्रिया के दौरान 5 नवजात बच्चों की मौत हो गई. अस्पताल के प्रमुख सुभाष बट्टा ने बताया कि प्रसव के समय 5 नवजात बच्चों की मौत हो गई. उन्होंने अस्पताल द्वारा कोई लापरवाही बरते जाने से इनकार किया था.
अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रमुख अल्का मित्तल ने कहा कि प्रसव प्रक्रिया के दौरान बच्चों की मौत हो गई. पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ की गैर मौजूदगी में फोर्थ क्लास कर्मचारियों ने प्रसव कराया, लेकिन डॉक्टरों ने इससे इनकार किया है. बट्टा ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
- इनपुट भाषा से