scorecardresearch
 

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ने पर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज

फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्र संगठनों ने वीसी के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी के दौरान आक्रोशित छात्र जब वीसी ऑफिस में घुसने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया, इससे गुस्साए छात्रों ने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी.

Advertisement
X
प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर आंसू गैस भी छोड़ी गई
प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर आंसू गैस भी छोड़ी गई

पंजाब यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र संगठनों और यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच पिछले 10 दिनों से लगातार टकराव जारी है. मंगलवार को भी कई छात्र संगठन वाइस चांसलर के दफ्तर के सामने इकट्ठा हो गए और दफ्तर में जाकर वॉइस चांसलर से बात करने और ज्ञापन देने की जिद करने लगे. जिसके बाद यूनिवर्सिटी की सिक्योरिटी और चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच में झड़प हुई.

छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन, टीयर गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया. इस दौरान छात्रों और पुलिस दोनों की तरफ से एक दूसरे पर पथराव भी किया गया. छात्रों ने जमकर बवाल काटा और इस पूरे हंगामे में कई पुलिसकर्मी और छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. छात्रों ने वॉइस चांसलर के दफ्तर में भी जमकर तोड़फोड़ की और फीस वृद्धि को लेकर अपनी नाराजगी दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की.

Advertisement

छात्र नेता सचिन गालव ने कहा कि हमने कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन से गुहार लगाई है कि छात्र इतनी फीस बढ़ोतरी का बोझ नहीं झेल सकते, लेकिन यूनिवर्सिटी के वीसी का कहना है की यूनिवर्सिटी पहले ही काफी कर्ज तले दबी है और केंद्र सरकार से 265 करोड़ रुपये अभी तक नहीं मिले हैं अगर यूनिवर्सिटी को चलाना है तो फीस वृद्धि करनी ही पड़ेगी. हमने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई है और आज जब तमाम छात्र संगठन प्रोटेस्ट कर रहे थे तो पुलिस में छात्रों के साथ जबरदस्ती की जिसमें कई छात्रों को चोटें आई हैं.

छात्र नेता खुशदीप बूटर ने कहा कि देखिए मैं एमए सौशेलॉजी का छात्र हूं और मेरी फीस अभी तक सिर्फ 25 सौ रुपये थी जो बढ़कर अब 10 हजार रुपये हो गई है और सवाल सिर्फ मेरी फीस का नहीं है बल्कि पूरी यूनिवर्सिटी के सभी कोर्सेज की फीस बढ़ गई है. कई छात्रों की फीस सीधे 5 से 10 हजार थी वो बढ़कर एक लाख रुपए हो गई है. पंजाब यूनिवर्सिटी में कई कोर्सेज की फीस इस कदर बढ़ा दी गई है कि वाकई में छात्रों के ऊपर फीस का भार एकदम बढ़ गया है. MBA में जहां पिछले साल फीस सिर्फ 9400 रुपये थी वो अब बढ़कर 1 लाख रुपये हो गई है. एमटेक में फीस 16 हजार रुपये थी जो अब बढ़कर 35 हजार रुपये हो गई है. MA की फीस 2500 रुपये थी, जो अब 10 हजार हो गई है. Bsc ऑनर्स की फीस 23 सौ रुपये थी जो अब बढ़कर 15 हजार रुपये हो गई है. LLB की फीस 4000 रgपये थी जिसे 25 हजार रुपये कर दिया गया है. तो वहीं M.A. मास कम्युनिकेशन की फीस जो 6 हजार रुपये थी उसे बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है.

Advertisement

फीस बढ़ोतरी विवाद पर फिलहाल चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. ना तो छात्रों को कोई जवाब दिया जा रहा है और ना ही मीडिया में आकर इस फीस बढ़ोतरी को लेकर कोई सफाई दी जा रही है. लेकिन यूनिवर्सिटी की इस चुप्पी और बेहताशा फीस वृद्धि से यूनिवर्सिटी के तमाम छात्र संगठन गुस्से में है और रोजाना वो यूनिवर्सिटी कैंपस में सड़कों पर उतर कर वाइस चांसलर और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. और धीरे-धीरे ये प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement