राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक आतंकी साजिश से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान आधारित खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के सहयोगी हैप्पी पासियां से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई पंजाब के सात जिलों गुरदासपुर, बटाला, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, अमृतसर और फरीदकोट में स्थित 17 स्थानों पर की गईं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, इन छापों के दौरान मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं. यह छापेमारी उन संदिग्धों के ठिकानों पर की गई जो हैप्पी पासियां और उसके विदेशी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं.
बयान में बताया गया है कि हैप्पी पासियां वर्तमान में अमेरिका में है, जहां उसे पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. वह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी रिंदा का प्रमुख सहयोगी है. एनआईए के अनुसार, हैप्पी को हाल ही में पंजाब और हरियाणा के कई पुलिस थानों और चौकियों पर हुए ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.
जांच एजेंसी ने बताया कि रिंदा का नेटवर्क कई देशों में फैला हुआ है और वह भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लोगों की भर्ती कर रहा है. हैप्पी पासियां न केवल आतंकी सहयोगियों की भर्ती में संलिप्त रहा है, बल्कि उसने BKI के फील्ड ऑपरेटिव्स को विदेशों में मौजूद अपने संपर्कों के जरिए धन, हथियार और विस्फोटक भी उपलब्ध कराए हैं.
एनआईए ने हैप्पी को पहले ही इस मामले में अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित कर दिया है और उस पर 5 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है.