पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सौतेले भाई दलजीत सिंह कोहली पार्टी में जिम्मेदारी चाहते हैं. वह अभी इसके लिए इंतजार कर रहे थे, लेकिन पद न मिलने की वजह से निराश हैं. वह इसके लिए वित्त मंत्री अरूण जेटली से मिलने का भी मन बना रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, इस सप्ताह अरूण जेटली की प्रस्तावित अमृतसर यात्रा के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है. कोहली की फोन पर जेटली से बात हुई है. वह उनके संपर्क में है. उनसे मिलकर बीजेपी में पद की मांग कर सकते हैं.
इस संबंध में कोहली ने कहा, 'हां, मैं जेटली के संपर्क में हूं. उनसे मेरी मुलाकात होनी है. लेकिन एक बात साफ कर दूं कि मैंने पद लेने के लिए पार्टी की सदस्यता नहीं ली है. मैं कांग्रेस में वापस नहीं जाऊंगा. बड़े भाई मनमोहन पर गांधी परिवार के हमलों के चलते मैं भाजपा में शामिल हुआ था.'
जिम्मेदारी मिली तो निभाने को तैयार
उन्होंने कहा, 'मैं अपने निर्णय पर कायम हूं. मैं चाहता हूं कि मोदी और बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिले, लेकिन मेरे मनमोहन सिंह से भी अच्छे रिश्ते हैं. यदि बीजेपी मुझे कोई भी जिम्मेदारी देती है, तो मैं उसके लिए तैयार हूं.'
अमृतसर में व्यवसायी हैं दलजीत
बताते चलें कि दलजीत सिंह अमृतसर में व्यवसायी हैं. उन्होंने पिछले साल नरेन्द्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी. उनका पहले राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है.
मनमोहन के सौतेले भाई हैं दलजीत
दलजीत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सौतेले भाई हैं. वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे हैं. उनकी छह बहने हैं. उनकी मां का निधन उस समय हो गया था, जब वह काफी कम उम्र के थे. दलजीत के बड़े भाई सुरजीत सिंह ने भी उनके फैसले पर आश्चर्य जताया था.