scorecardresearch
 

भारत-पाक सीमा पर मनाया गया पतंग उत्सव

भारत-पाक सीमा पर छात्रों के समूह ने पतंग उत्सव में भाग लिया. इनका उद्देश्य दोनों देशों की सीमाओं की बीच शांति और अमन का संदेश भेजना था.

Advertisement
X

भारत-पाक सीमा पर छात्रों के समूह ने पतंग उत्सव में भाग लिया. इनका उद्देश्य दोनों देशों की सीमाओं की बीच शांति और अमन का संदेश भेजना था.

उत्सव का आयोजन एक निजी स्कूल ने 'सरहद' के साथ मिलकर किया था. 'सरहद' अटारी-वाघा सीमा से सटा सांस्कृतिक उद्यान है.

बड़ी संख्या में छात्रों ने वाघा सीमा की तरफ अमन और दोस्ती के संदेश का पतंग उड़ाकर स्वतंत्रता दिवस के पहले जश्न मनाया.

'सरहद' के सीईओ अमन जसपाल ने कहा कि दोनों ही सीमाओं के युवा शांति चाहते हैं और पतंग उत्सव के आयोजन से दोनों सीमाओं के बीच स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान होगा.

Advertisement
Advertisement