scorecardresearch
 

पंजाब आतंकी हमला: आतंकवादियों के पास थे अमेरिका में बने नाइट विजन डिवाइस?

जम्मू से सटे पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. आतंकियों के रूट से मिले नाइट विजन डिवाइस पर अमेरिकी मार्क लगा हुआ है.

Advertisement
X

जम्मू से सटे पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में एक बड़ा खुलासा हुआ है . आतंकियों के रूट से मिले नाइट विजन डिवाइस पर अमेरिकी मार्क लगा हुआ है. एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि आतंकियों के हाथ ये अमेरिकी नाइट विजन डिवाइस कहां से आए.

रेल ट्रैक पर मिले नाइट विजन डिवाइस
दीनानगर के तलवंडी गांव के पास रेल ट्रैक पर पुलिस को ये नाइट विजन डिवाइस मिले थे. इनपर अमेरिकी मार्क है. इनका इस्तेमाल अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां करती हैं और ये खुले बाजार में नहीं मिलते. हालांकि पहले ऐसी रिपोर्टें आती रही हैं कि अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों ने सैन्य इस्तेमाल के लिए जा रहे नाटो के काफिले पर हमला कर सैन्य सामग्रियों को अपने नियंत्रण में लिया था.

विस्फोटक लगाने के लिए इस्तेमाल
दीनानगर इलाके में ही हमले से पहले आतंकियों ने रेल ट्रैक पर पांच विस्फोटक भी लगाए थे . समझा जाता है कि दीनानगर में हमले को अंजाम देने से पहले तड़के अंधेरे में ही आतंकियों ने रास्ते में रेल ट्रैक पर विस्फोटक लगाए थे और नाइट विजन डिवाइस का इस्तेमाल इसी के लिए किया गया हो सकता है.

जीपीएस रूट से पाक कनेक्शन का खुलासा
आतंकियों के पास से मिले जीपीएस सेट की ट्रैकिंग से पता चला है कि आतंकी रावी नदी के पास पाकिस्तान से भारत में घुसे थे . वहीं रात के समय उन्होंने रेल लाइन पर विस्फोटक लगाए होंगे और फिर गुरदासपुर के दीनानगर बस स्टैंड की ओर बढ़े थे. जहां उन्होंने यात्री बस पर फायरिंग की और फिर दीनानगर पुलिस स्टेशन की ओर बढ़ गये.

Advertisement
Advertisement