scorecardresearch
 

पंजाब: पिता ने कर दी बेटी के प्रेमी के परिवार पर फायरिंग, 4 लोगों की मौत; दो गंभीर

Gurdaspur Firing: डीएसपी बटाला हरकृष्ण सिंह के मुताबिक, सुखजिंदर सिंह अपने भाई के साथ रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सुखविंदर सिंह के खेत में गया और परिवार के छह सदस्यों को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी दी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोलीबारी ऑनर किलिंग में हुई
  • गुरदासपुर में खूनी खेल, 4 की मौत, दो घायल
  • परिवार के छह सदस्यों को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी

Gurdaspur Firing Batala: पंजाब के गुरदासपुर में हुए गोलीकांड में चार लोगों की मौत हो गई. इस वारदात में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये गोलीबारी ऑनर किलिंग में हुई है. जिसके चलते चार लोगों की जान चली गई. गोली चलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. 

परिवार के लोगों पर लाइसेंसी पिस्टल से फायर 

बता दें कि गुरदासपुर जिले के घुमन थाना क्षेत्र के छोटा बल्लाडवाल गांव में रविवार तड़के एक व्यक्ति ने एक परिवार के छह सदस्यों पर लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया. हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बटाला अस्पताल में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को शुरू में बटाला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अमृतसर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. 

क्या है मामला? 

एसएसपी बटाला, रशपाल सिंह ने 'आजतक' को बताया कि मुख्य आरोपी सुखजिंदर सिंह अपनी बेटी के सुखविंदर सिंह के बेटे हरमन सिंह के साथ रिश्ते से खुश नहीं था. सूत्रों ने बताया कि हरमन सिंह एक सप्ताह पहले सुखजिंदर सिंह की बेटी के साथ भाग गया था, जिससे उसका परिवार नाराज चल रहा था. 

Advertisement

डीएसपी बटाला हरकृष्ण सिंह के मुताबिक, सुखजिंदर सिंह अपने भाई के साथ रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सुखविंदर सिंह के खेत में गया और परिवार के छह सदस्यों को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी दी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. 

चार की मौत, दो की हालत नाजुक 

हरकृष्ण सिंह ने कहा, "दो पीड़ितों की पहचान जसबीर सिंह और उनके बेटे बबनदीप सिंह के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई, दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है."

एसएसपी राशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुखजिंदर सिंह समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वह हरमन सिंह के परिवार पर हमला कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.  

Advertisement
Advertisement