पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर मिले 5 जिंदा बम, ट्रेनें रोकी गईं
पंजाब के गुरदासपुर में संदिग्ध आतंकियों ने थाने और यात्री बस पर सोमवार सुबह हमला किया. इस हमले के अलावा पंजाब से एक और दहशत भरी खबर है. जानकारी के मुताबिक, पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर 5 बम मिले हैं.
पंजाब के गुरदासपुर में संदिग्ध आतंकियों ने थाने और यात्री बस पर सोमवार सुबह हमला किया. इस हमले के अलावा पंजाब से एक और दहशत भरी खबर है. जानकारी के मुताबिक, पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर 5 बम मिले हैं.
Suspected terror attack in Gurdaspur: 5 live bombs recovered from Dina Nagar- Pathankot railway track (Spot Visuals) pic.twitter.com/hw9Jeopc2M
इन बमों के रेलवे ट्रैक पर मिलने की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. रेलवे के मुताबिक, पठानकोट-अमृतसर रेलवे लाइन पर पेट्रोलमैन अश्विनी को ब्रिज नंबर 236 के पास बम दिखाई दिया, जिसके बाद बम के बारे में पता चल पाया. ट्रैक पर बम मिलने से ट्रेन नंबर 54612 को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया है.