पंजाब के फरीदकोट के मोहल्ला जानियां के पास घर के बाहर खड़ी एक कार को चोरों ने महज 15 सेकंड में ही चोरी कर फरार हो गए. चोरी की इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार घर के बाहर खड़ी है. इस दौरान दो बाइक सवार चोर आते हैं.
इसके बाद एक चोर बाइक से उतरता है और सिर्फ 15 सेकंड के अंदर बाइक का लॉक मास्टर की से खोलता है. फिर कार लेकर फरार हो जाता है. जब चोर लॉक को मास्टर चाबी से खोलता है तो कार का एंटी थेफ्ट अलॉर्म भी बजता है. लेकिन जब तक घर से कोई बाहर आता चोर कार लेकर फरार हो गए. इस घटना ने फरीदकोट में एक बार फिर चोरी की घटनाओं को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: गंजा योगेश बालों वाला बनकर देता था चोरी को अंजाम, विग का खुला राज तो चालाकी देख हर कोई हैरान
तलाश में जुटी पुलिस, जल्द गिरफ्तारी का दावा
इस मामले में कार मालिक मोहल्ला जानियां निवासी अजीत पाल ने बताया कि उसकी कार को उसका एक जानकार इमरजेंसी काम के चलते ले गया था. उसने कार को अपने घर के बाहर ही खड़ा किया था, जहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवक ने कुछ ही सेकंड में चाबी लगाकर कार को चुरा कर ले गए. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दे दी गई है.
इधर, जांच अधिकारी एएसआई इकबाल चंद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. लेकिन अधिकांश घरों के कैमरे बंद थे. ये कैमरे ब्लैक आउट के दौरान ही बंद किए गए थे. हालांकि, चोरों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.