scorecardresearch
 

पंजाब: जब 26 साल बाद अपने फूफा के घर पहुंचे अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल पांच दिन के पंजाब दौरे पर हैं और इसी दौरान वे अपने फूफा के घर गए. इससे पहले वे उनके घर 26 साल पहले आए थे. दुली चंद के अलावा उनके दो और फूफा और बुआ केजरीवाल से मिलने राजस्थान के गंगानगर से आए हुए थे. शुक्रवार को केजरीवाल ने अपने 70 से ज्यादा रिश्तेदारों से मुलाकात की.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

अबोहर के सर्कुलर रोड में गली नंबर 1ए में इससे पहले लोगों की इतनी भीड़ कभी नहीं जुटी थी, जितनी शुक्रवार को हुई. आसपास के लोग यह जानकर हैरान रह गए कि यहां रहने वाले दुली चंद बिंदल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फूफा हैं और यह राज तब खुला, जब खुद केजरीवाल अपने रिश्तेदारों से मिलने उनके घर पहुंचे.

70 से ज्यादा रिश्तेदारों से मिले केजरी
केजरीवाल पांच दिन के पंजाब दौरे पर हैं और इसी दौरान वे अपने फूफा के घर गए. इससे पहले वे उनके घर 26 साल पहले आए थे. दुली चंद के अलावा उनके दो और फूफा और बुआ केजरीवाल से मिलने राजस्थान के गंगानगर से आए हुए थे. शुक्रवार को केजरीवाल ने अपने 70 से ज्यादा रिश्तेदारों से मुलाकात की.

आखिरी बार भाई की शादी में आए थे अबोहर
दुली चंद अबोहर में 30 सालों से रह रहे हैं और आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल ने खुद हमें सूचित किया था कि वे हमारे साथ चाय पीने आ रहे हैं. हमारे घर उनका आना हमारे लिए सम्मान की बात है. दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने उसे दो-तीन बाद फोन पर बात तो की थी, लेकिन सीएम बनने के बाद हम उनसे पहली बार मिले. आखिरी बार वे मेरे बेटे महेंद्र की शादी में 1989 में यहां आए थे.'

Advertisement

केजरीवाल का पंजाब कनेक्शन
गंगानगर से केजरीवाल से मिलने आए उनके फूफा रमेश गोयल ने कहा, 'विरोधी राजनीतिक दल केजरीवाल को हरियाणवी कहते हैं, लेकिन अब वे उनका पंजाब कनेक्शन भी देख सके हैं. हम पार‍िवारिक मुद्दों पर उनकी पत्नी सुनीता से फोन पर लगातार बात करते रहते थे, लेकिन आज उनसे आमने-सामने मिलकर बहुत खुशी हो रही है.'

Advertisement
Advertisement