आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 23 अक्टूबर को लुधियाना में व्यापार और उद्योग मैनीफेस्टो जारी करेंगे. आम आदमी पार्टी नेताओं का कहना है कि अकाली-बीजेपी सरकार की उद्योग विरोधी नीतियों के कारण पंजाब के उद्योगपतियों ने अपने यूनिट दूसरे राज्य में कर लिए हैं और व्यापार वाली नीतियां बना कर व्यापारियों के दिलों में सरकार के प्रति भरोसा बहाल करने की जरूरत है.
पंजाब में तीन दिन के दौरे पर केजरीवाल
अपनी तीन दिवसीय पंजाब दौरे के दौरान 23 अक्टूबर को केजरीवाल लुधियाना, मंडी और गोविंदगढ़ में व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ बातचीत करेंगे और लुधियाना में इंडस्ट्रियल, रियल स्टेट और ट्रांसपोर्ट मैनीफेस्टो जारी करेंगे और सबंधित लोगों को संबोधित भी करेंगे. 24 अक्टूबर को तलवंडी साबो में गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक होने के बाद केजरीवाल बठिंडा और जालंधर में व्यापारियों के साथ बातचीत करेंगे. 25 अक्टूबर को अपने दौरे के अंतिम दिन केजरीवाल बटाला और मोहाली में व्यापारियों से मिल उनकी समस्याएं सुनेंगे और उसका हल भी जानेंगे.
व्यापारियों के सुझाव से तैयार किया है मैनिफेस्टो
आम आदमी पार्टी का कहना है कि राज्य में अलग-अलग व्यापारिक क्षेत्रों के नेताओं के साथ 7 बार बातचीत की गई, जिनमें रियल स्टेट का कारोबार करने वाले और होटल मालिक आदि शामिल थे. समिति को 2 हजार से ज्यादा लिखित सुझाव और बहुत सी ई-मेल मिली हैं, जिसके साथ टीम को मैनीफेस्टो बनाने में काफी सहायता मिली. पंजाब डायलॉग समिति के अलावा व्यापार और उद्योग विंग की तरफ से व्यापारियों के साथ 30 स्थानों पर बैठकें की गई और इसके बाद कारोबारियों से लिए 2 हजार से अधिक सुझावों पर अमल करते हुए केजरीवाल 23 अक्टूबर को लुधियाना में इंडस्ट्री एंड ट्रेड का मैनिफेस्टो जारी करेंगे. पंजाब डायलॉग समिति के चेयरमैन कंवर संधू और व्यापार व उद्योग विंग के प्रमुख अमन अरोड़ा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अकाली-बीजेपी सरकार की उद्योग विरोधी नीतियों के कारण कारोबारियों ने अपने यूनिट दूसरे राज्य में ट्रांसफर कर लिए हैं.
पहले दिल्ली में किए वादे पूरे करे AAP
वहीं पंजाब सरकार ने केजरीवाल के इस दौरे और इंडस्ट्रियल मैनिफेस्टो जारी करने के कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल पहले दिल्ली चुनाव के दौरान मैनिफेस्टो में जनता को किए वादे तो पूरे कर के दिखाएं और फिर पंजाब के लोगों के लिए मैनिफेस्टो जारी करे. पंजाब सरकार के सलाहकार और अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब के लोग केजरीवाल के झूठ को समझ चुके हैं और केजरीवाल के इन मन लुभावने झूठे वादों के झांसे में नहीं आने वाले हैं.
अब दलित मैनिफेस्टो की योजना बना रही AAP
केजरीवाल इससे पहले भी पंजाब के युवाओं और किसानों के लिए अलग-अलग मैनिफेस्टो जारी करके कई तरह के वादे कर चुके हैं और इस इंडस्ट्रियल मैनिफेस्टो को भी इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मैनिफेस्टो को जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब के लिए दलित मैनिफेस्टो जारी करने की योजना बना रही है.