पराली के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल के प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. सुखबीर बादल ने कैप्टन सरकार पर केंद्र सरकार से पराली मैनेजमेंट के लिए मिले 385 करोड़ रुपए को अब तक सही से खर्च न करने का आरोप लगाया है.
बादल ने कहा कि पहले कैप्टन उन पैसों का तो इस्तेमाल कर लें उसके बाद वो केंद्र सरकार से और फंड मांगें.
इसके जवाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया और सुखबीर बादल के शब्दों को नॉनसेंस करार देते हुए कहा कि पंजाब सरकार को केंद्र से अब तक सिर्फ 269 करोड़ रुपए ही मिले हैं और उसमें से काफी पैसा खर्च करके पंजाब सरकार पराली का समाधान करने वाली मशीनें भी खरीद चुकी है.Amazing! Now @capt_amarinder is trying to befool Punjab farmers by asking the PM for compensation for managing paddy stubble after receiving Rs 385 crore from the centre for this purpose! Creating photo ops will not solve this issue. Work will. #kaamkarophotochaddo.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) October 18, 2018
Met Prime Minister @narendramodi ji to seek his personal intervention for support to prepare for celebrations of 550th Prakash Purab of Guru Nanak Dev ji. It’s a historic occasion & I’m hopeful of Centre’s full support. Also pressed for settlement of Rs 31,000 Cr CCL gap. pic.twitter.com/8cV4iEmvbk
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 18, 2018
साथ ही कैप्टन ने एक और ट्वीट करके कहा कि अगर सुखबीर बादल को केंद्र में जाकर प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर इतनी ही जानकारी रहती है तो वो क्यों नहीं प्रधानमंत्री को कहकर पंजाब सरकार की खास मांग को पूरा करवा लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह लगातार लंबे वक्त से केंद्र सरकार से फसल की कटाई के बाद किसानों को पराली का समाधान करने के लिए धान पर प्रति क्विंटल 100 रुपए अतिरिक्त देने की मांग करते रहे हैं.
दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले थे और पराली का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार से फंड देने की मांग की थी. अब इसी बात को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखबीर बादल के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई है.