scorecardresearch
 

पराली जलाने के मुद्दे पर भिड़े कैप्टन अमिरंदर और सुखबीर बादल

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पराली जलाने के मामले पर पीएम मोदी से मिले तो पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने उनपर निशाना साधा.

Advertisement
X
अमरिंदर सिंह और पीएम मोदी (फोटो- ट्विटर)
अमरिंदर सिंह और पीएम मोदी (फोटो- ट्विटर)

पराली के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल के प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. सुखबीर बादल ने कैप्टन सरकार पर केंद्र सरकार से पराली मैनेजमेंट के लिए मिले 385 करोड़ रुपए को अब तक सही से खर्च न करने का आरोप लगाया है.

बादल ने कहा कि पहले कैप्टन उन पैसों का तो इस्तेमाल कर लें उसके बाद वो केंद्र सरकार से और फंड मांगें.

इसके जवाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया और सुखबीर बादल के शब्दों को नॉनसेंस करार देते हुए कहा कि पंजाब सरकार को केंद्र से अब तक सिर्फ 269 करोड़ रुपए ही मिले हैं और उसमें से काफी पैसा खर्च करके पंजाब सरकार पराली का समाधान करने वाली मशीनें भी खरीद चुकी है.

साथ ही कैप्टन ने एक और ट्वीट करके कहा कि अगर सुखबीर बादल को केंद्र में जाकर प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर इतनी ही जानकारी रहती है तो वो क्यों नहीं प्रधानमंत्री को कहकर पंजाब सरकार की खास मांग को पूरा करवा लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह लगातार लंबे वक्त से केंद्र सरकार से फसल की कटाई के बाद किसानों को पराली का समाधान करने के लिए धान पर प्रति क्विंटल 100 रुपए अतिरिक्त देने की मांग करते रहे हैं.

Advertisement

दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले थे और पराली का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार से फंड देने की मांग की थी. अब इसी बात को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखबीर बादल के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई है.

Advertisement
Advertisement