scorecardresearch
 

अमृतसर: बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 6 पिस्तौल बरामद, ओंकार सिंह गिरफ्तार

अमृतसर में पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. ब्रिटेन में बैठे धरम सिंह से जुड़े ओंकार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 6 पिस्तौल बरामद हुईं हैं. यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकी रिंदा के निर्देश पर पंजाब में हिंसा फैलाने की साजिश रच रहा था. पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर.
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर.

पंजाब पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. यह मॉड्यूल पाकिस्तान और विदेशों में बैठे आतंकियों के इशारे पर पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश रच रहा था. ब्रिटेन में बैठे धरम सिंह उर्फ धर्मा संधू द्वारा संचालित इस नेटवर्क से जुड़े ओंकार सिंह नामक स्थानीय ऑपरेटर को अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 6 अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की हैं. इनमें 4 ग्लॉक 9mm और 2 पीएक्स5 (.30 बोर) शामिल हैं. यह मॉड्यूल पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और बब्बर खालसा के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था. ये पंजाब में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह नेटवर्क विदेशी आतंकियों से हथियार मंगवा कर पंजाब में हिंसक वारदातों की साजिश रच रहा था.

यह भी पढ़ें: अमृतसर में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़... नाइजीरियन सहित 6 गिरफ्तार, हेरोइन-कोकीन सहित कैश और हथियार बरामद

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अमृतसर पुलिस की सतर्कता और रणनीतिक कार्रवाई ने इस साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता का प्रतीक है और ऐसे किसी भी तत्व को राज्य में पनाह नहीं दी जाएगी.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े कई और अहम खुलासे हो सकते हैं. साथ ही पुलिस अन्य सहयोगियों की भी पहचान कर रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement