पंजाब में अमृतसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में ड्रग तस्करी में लिप्त नाइजीरियन नागरिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशा, नकदी और हथियार मिले हैं. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच जारी है, जल्द और खुलासे होंगे.
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शहर में नाकेबंदी की गई, जहां छापेमारी के दौरान एक नाइजीरियन नागरिक सहित 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों के पास से 112 ग्राम कोकीन, 1 किलो हेरोइन, 8 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक अवैध पिस्तौल बरामद की गई है.
कमिश्नर के अनुसार, पकड़ा गया नाइजीरियन नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहा था और वॉट्सएप के जरिए देशभर में अपने नेटवर्क को संचालित कर रहा था. वह कोकीन सप्लाई करता था, जिसकी कीमत 20,000 रुपये प्रति ग्राम तक वसूली जाती थी.
यह भी पढ़ें: अमृतसर में नार्को-हवाला कार्टेल का भंडाफोड़... 4.5 किलो हेरोइन और 8.7 लाख रुपए जब्त, 6 लोग गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, यह विदेशी नागरिक पहले अपने बेटे के इलाज के बहाने भारत आया था. इलाज के बाद बेटे को तो नाइजीरिया भेज दिया, लेकिन खुद यहीं रुककर नशे का कारोबार शुरू कर दिया. वह बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रहा था और उत्तर भारत में कोकीन सप्लाई का नेटवर्क खड़ा कर चुका था.
फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जांच की जा रही है कि इनके पीछे कोई बड़ी गैंग या अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तो नहीं है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस केस से जुड़ी और भी बड़ी जानकारियां सामने आ सकती हैं.