पंजाब में नशे के खिलाफ जारी मुहिम को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में इस्लामाबाद पुलिस थाना की टीम ने ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क की जांच के दौरान एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने 11 लाख रुपये की ड्रग मनी, सात मोबाइल फोन और एक अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद की है.
एडीसीपी विशालजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लवी फौजी पुत्र वस्सन सिंह निवासी नूर शाह वाली गली, इस्लामाबाद, अमृतसर (हाल निवासी गांव भुकड़ा, थाना सदर, जिला गुरदासपुर) के रूप में हुई है. उसे 23 मई को खरड़, जिला मोहाली से गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी से ड्रग नेटवर्क की और भी कड़ियों को जोड़ने में मदद मिल रही है.
यह भी पढ़ें: 2 KG हेरोइन और 3 पिस्तौल के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, अमृतसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, लखविंदर सिंह उर्फ लवी के खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस गिरोह में उसकी संलिप्तता की पुष्टि पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी संदीप सिंह उर्फ लाडी की जानकारी से हुई थी. संदीप सिंह को रोशन सिंह नामक अन्य आरोपी के साथ पहले ही पकड़ा गया था, जिनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और हथियार बरामद किए गए थे.
अब तक इस केस में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनके पास से कुल 22.5 किलो हेरोइन, 23 लाख रुपये ड्रग मनी, 7 पिस्तौल, ड्रोन, 3 कंप्यूटर चाबियां, 4 लग्जरी कारें, 9 एमएम की जिंदा राइफलें, 30 बोर की 10 पिस्तौल, नोट गिनने की मशीन, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर हुए ग्रेनेड हमले में 2 गिरफ्तार, अमेरिका से जुड़ रहे तार
एडीसीपी ने बताया कि यह नेटवर्क अत्याधुनिक तकनीक और हथियारों से लैस है तथा इसका संबंध अंतरराज्यीय तस्करी से भी हो सकता है. पुलिस अब पूरे नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने के लिए जांच तेज कर चुकी है.