scorecardresearch
 

अमृतसर के Golden Temple को बम से उड़ाने की 5वीं धमकी, आज 3 मेल आए, तमिलनाडु से जुड़ रहे तार

अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब को लगातार मिल रही धमकी भरी ईमेल से शहर में सनसनी फैल गई है. बुधवार को फिर तीन धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया. इस मामले में अब तक कुल पांच मेल आ चुकी हैं.

Advertisement
X
इस धमकी के तार तमिलनाडु से जुड़ रहे हैं- (File Photo: ITG)
इस धमकी के तार तमिलनाडु से जुड़ रहे हैं- (File Photo: ITG)

अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब को लगातार मिल रही धमकी भरी ईमेल से शहर में सनसनी फैल गई है. बुधवार को फिर तीन धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया. इस मामले में अब तक कुल पांच मेल आ चुकी हैं.

तमिलनाडु से जुड़ रहे तार
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच में तेजी आई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मेल का कंटेंट तमिलनाडु से जुड़ा हुआ है. इसके चलते पंजाब पुलिस तमिलनाडु पुलिस से भी संपर्क में है. कमिश्नर ने बताया कि मेल एक खास आईटी कंपनी के मेल सिस्टम से भेजे गए हैं और पुलिस उस कंपनी के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

बम डिस्पोजल टीम पहुंची
पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बम डिस्पोजल टीम को जालंधर से बुलाया है. इसके साथ ही डीसीपी स्तर के अधिकारी हरमंदिर साहिब की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर ने यह भी आशंका जताई कि यह पूरी घटना मीडिया पब्लिसिटी के लिए भी की जा सकती है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

Advertisement

गुरुद्वारे को मिल रही धमकियों को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) भी सतर्क हो गई है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक SGPC अध्यक्ष से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि भाजपा इस गंभीर विषय को लेकर चिंतित है और पार्टी जल्द ही इसके विरोध में सड़कों पर उतरेगी.

भगवंत मान सरकार को घेरा
श्वेत मलिक ने कहा, 'पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. लूट, हत्या और अब धार्मिक स्थलों को धमकी मिलना बेहद शर्मनाक है. हम इस संकट की घड़ी में SGPC के साथ खड़े हैं. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि पंजाब सरकार ने अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया. मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी कैबिनेट इस संवेदनशील मामले से बेखबर नजर आ रही है.'

भाजपा नेता ने कहा कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब देश और दुनिया भर की संगत की आस्था का प्रतीक है, और ऐसे पवित्र स्थान को धमकी मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा ने SGPC को सुरक्षा के हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया है और मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.

पुलिस कमिश्नर ने आम जनता से अपील की है कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement