अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो) पंजाब पुलिस भगोड़े अमृतपाल की तलाश में जुटी है. इसी बीच उसके ड्राइवर और चाचा ने जालंधर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पंजाब पुलिस ने अब तक अमृतपाल सिंह के कुल 112 करीबियों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है, जिससे अमृतपाल फरार हुआ था.पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. हर जिले में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं. माना जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पंजाब सरकार केंद्र से और पैरामिलिट्री फोर्स की मांग कर सकती है.
भगोड़े अमृतपाल के साथियों पर NSA लगा दिया है. पंजाब पुलिस आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा पुलिस के पास आईएसआई से संबंध होने और फॉरेन फंडिंग के पर्याप्त सबूत हैं, इसी वजह से NSA लगा है.
अमृतपाल पर पंजाब पुलिस और शिकंजा कसती जा रही है. अमृतपाल के खिलाफ 24 घंटे में तीन FIR दर्ज की गई हैं. इनमें से आर्म्स एक्ट भी शामिल है. अब उस पर कुल 7 मामले दर्ज हो गए हैं. माना जा रहा है कि अवैध हथियारों के मामले में NIA की भी एंट्री हो सकती है. उधर, पंजाब में तनाव को देखते हुए मान सरकार केंद्र से और पैरामिलिट्री फोर्स मांग सकती है. (इनपुट- मनजीत सहगल)
पंजाब में सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट पर बैन मंगलवार तक बढ़ा दिया गया है.
अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह के ऊपर पुलिस ने NSA लगाया. हरजीत सिंह ने देर रात पुलिस के सामने सरेंडर किया था.
अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से अपना फोर्स बना रहा था. पुलिस ने अमृतपाल के घर से AKF मार्क वाली जैकेट्स बरामद की हैं. उसके जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित घर के गेट और दीवार पर भी AKF लिखवाया गया था. उसके घर और साथियों से बरामद हथियारों पर भी AKF लिखा मिला है. यानी इस बात के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं कि अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से प्राइवेट आर्मी बना रहा था.आखिर अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे के अलावा AKF नाम का संगठन क्यों खड़ा करना चाहता था? पुलिस इस सिलसिले में गिरफ्तार किए गए उसके साथियों से भी पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है. अगर कोई भ्रामक खब अफवाहें और नफरती भाषण देता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर सोशल मीडिया कंपनियों को भी निगरानी रखने के लिए कहा गया है. पंजाब पुलिस ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे झूठी खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें.
जालंधर में महतपुर के सलीना गांव से अमृतपाल की PB 10 FW6797 नंबर वाली एक लावारिस ईसूजूकार बरामद की गई. बताया जा रहा है कि भगौड़ा अमृतपाल सिंह इसी गाड़ी से भागा था. इस गाड़ी से एक 315 बोर राइफल समेत 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया है. यह गाड़ी अनोखरवाल के मनप्रीत सिंह की है. उसे भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
अमृतपाल सिंह और उसके वारिस पंजाब दे संगठन पर पंजाब पुलिस का एक्शन जारी है. पंजाब पुलिस ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि भगौड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य में शान्ति और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को रोकने के लिए गिरफ्तारियां की जा रही हैं.
पंजाब पुलिस भगोड़े अमृतपाल की तलाश में जुटी है. इसी बीच उसके ड्राइवर और चाचा ने जालंधर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पंजाब पुलिस ने अब तक अमृतपाल सिंह के कुल 112 करीबियों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है, जिससे अमृतपाल फरार हुआ था.पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. हर जिले में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं.