scorecardresearch
 

कनाडा एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए AAP के दो विधायक, वहीं से वापस भेजा

आपको बता दें कि कुलतार सिंह संधवा कोटकपूरा और अमरजीत रोपड़ से विधायक हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों विधायक हॉलीडे ट्रिप पर कनाडा गए थे. लेकिन जैसे ही रविवार को ओटावा एयरपोर्ट पर उतरे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.

Advertisement
X
अमरजीत सिंह संदोआ (फाइल फोटो)
अमरजीत सिंह संदोआ (फाइल फोटो)

पंजाब से आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को कनाडा में घुसने से रोक दिया गया. रविवार को कनाडा के ओटावा हवाई अड्डे पहुंचे AAP विधायक कुलतार सिंग संधवा और अमरजीत सिंह संदोआ को हिरासत में लिया गया, फिर पूछताछ के बाद वापस हिंदुस्तान भेज दिया गया. हालांकि, इसके पीछे क्या कारण है इस बात का अभी पता नहीं लगा है.

आपको बता दें कि कुलतार सिंह संधवा कोटकपूरा और अमरजीत रोपड़ से विधायक हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों विधायक हॉलीडे ट्रिप पर कनाडा गए थे. लेकिन जैसे ही रविवार को ओटावा एयरपोर्ट पर उतरे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.

इसके बाद दोनों ही नेताओं से पूछताछ की गई, जिसके बाद तुरंत उन्हें छोड़ भी दिया गया. हालांकि, उन्हें कनाडा में घुसने नहीं दिया गया, बताया जा रहा है कि सोमवार को वापस भारत लौट सकते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि दोनों ही विधायक बीते दिनों कई कारणों से चर्चा में रहे हैं, AAP विधायक अमरजीत सिंह पर उत्पीड़न का मामला चल रहा है. इसके अलावा भी उनका नाम माफियाओं के साथ जुड़ा था.

Advertisement
Advertisement