पंजाब सरकार ने छह जिलों में 11 साल से 18 साल की उम्र की लड़कियों में पोषण बढ़ाने के लिए एक योजना शुरू की है.
एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां पर बताया कि 2012-13 वित्त वर्ष में इस योजना के लिए 16 करोड़ रूपये की राशि जारी की गयी है. उन्होंने बताया कि यह योजना किशोरी शक्ति योजना और किशोरियों के लिए पोषण कार्यक्रम को मिलाकर बनायी गयी.
प्रवक्ता ने बताया कि किशोरी शक्ति योजना राज्य के शेष 14 जिलों में लागू की जानी है.