पंजाब के होशियारपुर में भीषण सड़क हादसे में 17 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. श्रद्धालु चिंतपूर्णी से मत्था टेककर लौट रहे थे.
चिंतपूर्णी से माथा टेककर लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पंजाब हिमाचल सीमा से स्टे गांव मंगुवाल में बेकाबू हो कर 60 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे 17 लोगों की मौत हो गई. हादसे में करीब 40 श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घायलों को होशियारपुर और हिमाचल के गगरेट के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया है. ट्रक के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जो ब्रेक फेल होने का दावा कर रहा है.
पंजाब और हिमाचल से सटे गांव मंगुवाल में रात एक बजे के करीब चिंतपूर्णी से लौट रहा श्रधालुओं से भरा मिनी ट्रक अचानक बेकाबू हो गया. ट्रक पहाड़ी रास्ते में तीखे मोड़ से साठ फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 14 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई. जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है. मृतकों की शिनाख्त का काम पुलिस कर रही है.
हादसे में जख्मी हुए बीस वर्षीय युवक रवि के छोटे भाई की इस दुर्घटना में मौत हो गई. रवि के मुताबिक ट्रक तेज रफ्तार में था. संतुलन बिगड़ने के बाद ड्राइवर घबरा गया, जिससे यह हादसा हुआ. एक और श्रद्धालु कुलदीप के मुताबिक, वे लोग माथा टेककर अपने घर कपूरथला लौट रहे थे.
एक चश्मदीद श्रद्धालु के मुताबिक ट्रक के ड्राइवर तरसेम सिंह तेज रफ्तर गाड़ी को संभाल न सका, जिस कारण यह हादसा हुआ. लेकिन पुलिस गिरफ्त में अस्पताल आये ड्राइवर तरसेम सिंह ने ट्रक का ब्रेक फेल होने का दावा किया है.