देश में आज दो हाई वोल्टेज चुनाव का दिन है. एक तरफ हैदराबाद में निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के लिए दूसरे दौर का मतदान जारी है. दूसरे चरण में 43 सीटों के लिए 2100 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें 25 सीटें कश्मीर में और 18 सीटें जम्मू में आती हैं. डीडीसी के दूसरे दौर के चुनाव के लिए 321 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं हैदराबाद में 150 वार्डों में ईवीएम की जगह बैलट पेपर से वोटिंग हो रही है. इस वीडियो में देखें हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर में चुनावों के लिए क्या इंतजाम हैं.