संसद के मॉनसून सत्र से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह मांग की और संसद के मानसून सत्र में जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाले बिल पर जोर दिया. उन्होंने लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची के तहत विशेष अधिकार देने की भी मांग की.