scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि कानूनों की तरह CAA को भी वापस ले सरकार: कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन

कृषि कानूनों की तरह CAA को भी वापस ले सरकार: कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन

तीनों कृषि कानूनों के बाद NRC और CAA को वापस लेने की उठी मांग को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैय्यद नसीर हुसैन ने कहा कि कई विवादित बिलों के मुद्दों को हमने संसद में उठाया है, कई जगह विस्तारित रूप से इसकी चर्चा के बाद ही हमने ये मुद्दे संसद के सामने रखे हैं. आज भी हम CAA के खिलाफ है. और हमें उम्मीद है कि NRC में संदेह के घेरे में आने वाले मतदाताओं को निकाला जायेगा. नसीर हुसैन ने आगे कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनके हित के लिए तीनों कृषि कानूनों की तरह ही CAA को भी वापस लेना चाहिए. आगे उन्होंने क्या कहा जानने के ल‍िए देखें वीडियो.

Regarding the demand for withdrawal of NRC CAA after all the three agricultural laws, Congress Rajya Sabha MP Naseer Hussain said that we have raised the issues of many controversial bills in Parliament.Even today we are against CAA. And we hope that the voters who are in doubt in the NRC will be removed. What did he say next, let's see the video

Advertisement
Advertisement