राहुल गांधी ने आज मांग की है कि देश में मछुआरों के लिए अलग से मंत्रालय बनना चाहिए. इसी मांग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 2019 में ही मत्स्य मंत्रालय बना दिया था और राहुल को तंज भरा निमंत्रण देते हुए उन्होंने कहा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि आप नए मत्स्य पालन मंत्रालय में आएं या मुझे जहां बुलाएं, मैं आ जाता हूं. मत्स्य मंत्रालय के मंत्री गिरिराज सिंह से आजतक संवाददाता मौसमी सिंह ने खास बात की. देखें
After Rahul Gandhi's gaffe in Puducherry on Wednesday calling for the setting up of a separate ministry for fisheries, union ministers Giriraj Singh and Smriti Irani took a jibe at the Congress leader's ignorance and attempt to "spread misinformation.