scorecardresearch
 
Advertisement

Amethi के क‍िसानों की जमीन जब्त करके बैठे हैं Rahul Gandhi, Smriti Irani का आरोप

Amethi के क‍िसानों की जमीन जब्त करके बैठे हैं Rahul Gandhi, Smriti Irani का आरोप

सरकार से पांच दौर की बातचीत विफल रहने के बाद आज किसानों का भारत बंद प्रदर्शन चल रहा है. नए कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए इस बंद को कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन हासिल है. लिहाजा, किसानों के साथ-साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी सड़कों पर नजर आ रहे हैं. जबकि सरकार और सत्ताधारी बीजेपी विपक्ष पर भारत बंद के बहाने साजिश रचने के आरोप लगा रही है. किसान आंदोलन पर हो रही राजनीति पर आजतक से बात की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने. उन्होंने कहा कि किसान के कंधों पर रख विपक्ष अपनी बंदूक चला रही है. विपक्ष की मंशा ही नहीं है कि किसान का उत्थान हो. देखें और क्या बोलीं स्मृति ईरानी.

Union minister Smriti Irani on Tuesday slammed the opposition parties for doing politics over the farm laws. Speaking to AajTak, Smriti Irani said that the opposition does not wants development of farmers. Watch the video to know what she said.

Advertisement
Advertisement