मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है. संसद में पारित बिल पर विवाद जारी है, जहां विपक्ष का आरोप है कि उनके अमेंडमेंट्स पर ध्यान नहीं दिया गया. राष्ट्रीय मुद्दे पर राजनीति न करने की अपील की गई है. भाजपा नेताओं की भाषा और मानसिकता पर सवाल उठाए गए हैं, यह कहते हुए कि यह देश को भटकाने का प्रयास है.