देश की सबसे पुरानी पार्टी यानी कांग्रेस आज अपना 137वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर दिल्ली समेत विभिन्न प्रदेशों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस मौके पर सोनिया गांधी ने देश और पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश भी दिया. सोनिया गांधी ने कहा कि अभी इतिहास को झुठलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश की विरासत गंगा-जमुना संस्कृति को मिटाने की नापाक कोशिश हो रही है. सोनिया ने कहा कि देश का आम नागरिक असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहा है और लोकतंत्र और संविधान को दरकिनार कर तानाशाही चलाई जा रही है. देखें और क्या बोलीं सोनिया गांधी.
Congress is celebrating its 137th foundation day today. On this occasion, Sonia Gandhi launched a scathing attack on the Modi government. Watch the video to know what she said.