scorecardresearch
 

BJP की दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की मांग क्यों गलत? आम आदमी पार्टी ने 'दंगल' में दिया ये जवाब

बीजेपी का कहना है कि दिल्ली में सरकारी मशीनरी काम नहीं कर रही. लोकतंत्र और संविधान का पालन नहीं हो रहा. तो आम आदमी पार्टी कहती है कि अगर सरकार चाहे तो अभी चुनाव करा ले. इस पूरे मुद्दे को लेकर चित्रा त्रिपाठी ने मंगलवार को आजतक के खास शो 'दंगल' में बीजेपी की इस मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ से सवाल पूछा.

Advertisement
X
'दंगल' में बीजेपी पर आम आदमी पार्टी ने साधा निशाना
'दंगल' में बीजेपी पर आम आदमी पार्टी ने साधा निशाना

बीजेपी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली में सरकारी मशीनरी काम नहीं कर रही. लोकतंत्र और संविधान का पालन नहीं हो रहा. तो आम आदमी पार्टी कहती है कि अगर सरकार चाहे तो अभी चुनाव करा ले. इस पूरे मुद्दे को लेकर चित्रा त्रिपाठी ने मंगलवार को आजतक के खास शो 'दंगल' में बीजेपी की इस मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ से सवाल पूछा.

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी ये समझ गई है कि दिल्ली में वो जीत नहीं सकती. क्योंकि वो अपने किसी राज्य में बिजली-पानी फ्री, यात्रा फ्री नहीं दे सकती. हमने इतनी सारी वेलफेयर स्कीम निकाली और इसके बाद भी सरप्लस बजट पेश किया. इनके सारे राज्य घाटे में हैं. क्या दिल्ली में मणिपुर की तरह स्थिति हो रखी है? 

उन्होंने कहा कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मांग कीजिए आप. इनको (बीजेपी) चुनाव में डर लगता है हमसे. दो साल इन्होंने कोशिश की, हमारे मंत्रियों को बदनाम किया. एक झूठा शराब घोटाला बनाया. अब वो शराब घोटाला परत दर परत उतरता जा रहा है. इनकी पोल खुल रही है. तो अब ये राष्ट्रपति शासन के जरिए बैक डोर के जरिए दिखाना चाह रहे हैं कि दिल्ली संभल नहीं रही. आप मुझे एक राज्य बता दीजिए, जहां फ्री बिजली देते हो. 

Advertisement

यहां देखें आजतक का खास शो 'दंगल'-

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement