राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में सजा सुनाए जाने और उनकी सांसदी रद्द होने पर बहन प्रियंका गांधी ने तीखे सवाल दागे हैं. उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि भरी संसद में आपने (पीएम मोदी) पूरे परिवार (गांधी फैमिली) और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा था कि वह (गांधी परिवार) नेहरू नाम क्यों नहीं रखते? लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी. आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया गया.
उन्होंने आगे कहा, 'राहुलजी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर सवाल उठाया.' उन्होंने आगे कहा कि क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं. जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है. जिसे आप खत्म करने में लगे हैं. इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी. हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी खासियत यह है कि वह आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा. आप कुछ भी कर लीजिए.
ये भी पढ़ेंं: राहुल गांधी की संसद सदस्यता गई, 2024 का चुनाव लड़ना भी हुआ मुश्किल
शहीद PM के बेटे को देशद्रोही कहा
उन्होंने आगे कहा कि आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा. आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है.
भ्रष्टाचारियों के बचाव में क्यों है BJP?
पुराने घोटालों पर सवाल दागते हुए प्रियंका गांधी नेकहा कि नीरव मोदी घोटाला (14,000 Cr), ललित मोदी घोटाला (425 Cr) और मेहुल चोकसी घोटाला (13,500 Cr). जिन लोगों ने देश का पैसा लूटा, भाजपा उनके बचाव में क्यों उतरी है? जांच से क्यों भाग रही है?
जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं उन पर मुकदमे लादे जा रहे हैं. क्या भाजपा भ्रष्टाचारियों का समर्थन करती है?
ये भी पढ़ेंं: अमेठी से हारे अब वायनाड से भी छुट्टी... क्या होगा राहुल का सियासी भविष्य?
इस बयान पर हुआ राहुल के खिलाफ एक्शन
दरअसल, राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ धारा 499, 500 के तहत आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था.
अपनी शिकायत में बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया था कि राहुल ने 2019 में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूरे मोदी समुदाय को कथित रूप से यह कहकर बदनाम किया कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? पूर्णेश भूपेंद्र पटेल सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री थे. वे दिसंबर में सूरत से फिर विधायक चुने गए हैं.
ये भी पढ़ेंं: राहुल ही नहीं, गांधी परिवार में इंदिरा - सोनिया भी खो चुकी हैं सांसदी