scorecardresearch
 

चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की अहम बैठक आज, 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

बताया जा रहा है कि बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मौजूदा कोरोना के हालात पर चर्चा होगी. चुनाव आयोग स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से कोविड स्थिति का जायजा लेगा. इस बैठक में कई अधिकारी शामिल होंगे. 

Advertisement
X
election in 5 states
election in 5 states
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविड स्थिति का जायजा लेगा चुनाव आयोग
  • अगले साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है

अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज (27 दिसंबर) बड़ा ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की अहम बैठक होने जा रही है.

बताया जा रहा है कि बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मौजूदा कोरोना के हालात पर चर्चा होगी. चुनाव आयोग स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से कोविड स्थिति का जायजा लेगा. इस बैठक में कई अधिकारी शामिल होंगे. 

बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से कोरोना के हालात देखकर विधानसभा चुनावों को फिलहाल टालने की अपील की थी. इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश का दौरा कर हालात का जायजा लेने के बाद कोई फैसला करने की बात कही थी. आयोग चुनाव पूर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहले ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का दौरा कर चुका है. मंगलवार को यूपी का दौरा होना है. 

गौरतलब है कि गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में समाप्त हो रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा. बताया जा रहा है कि EC प्रचार, मतदान के दिनों और मतगणना की तारीखों के लिए अपने कोविड-19 प्रोटोकॉल में सुधार को लेकर सुझाव भी मांग सकता है. 

Advertisement


Advertisement
Advertisement