असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है. गौरव गोगोई ने कहा है कि चीन से लगे बॉर्डर की हलचलों पर कांग्रेस चिंतित है, लेकिन सरकार जवाब देने के बजाय प्रश्न काल को ही खत्म करने पर तुली है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि मोदी सरकार सांसदों के अधिकार को कुचलने में लगी है.
संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि आज सत्र का पहला दिन था हम चाहते थे कि सरकार सदन को बताए कि बॉर्डर पर क्या चल रहा है. हमें उम्मीद थी कि सरकार विपक्ष को भरोसे में लेगी.
प्रश्न काल क्यों खत्म किया गया
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमें चिंता है कि मॉनसून सत्र में प्रश्न काल की अनुमति नहीं दी गई. सांसदों को इस दौरान सरकार से सीधा प्रश्न पूछने का मौका मिलता है और वे सीधा जवाब पाते हैं लेकिन सरकार समय की कमी का रोना रो रही है. उन्होंने कहा कि प्रश्न काल खत्म किए जाने को लेकर कांग्रेस चिंतित है.
चीन से साइबर फ्रंट पर भी युद्ध की स्थिति
चीनी एजेंसी द्वारा सरकार, विपक्ष और दूसरी संस्थाओं के महत्वपूर्ण व्यक्तियों की निगरानी पर गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार को भरोसा दिलाना चाहिए कि डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हम चीन के साथ न सिर्फ जमीन, समुद्र और हवा में लड़ाई लड़ रहे हैं बल्कि साइबर फ्रंट पर भी युद्ध की स्थिति है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि LAC पर देश की जनता संसद से वक्तव्य जानना चाहती थी. सरकार को भरोसा दिलाना चाहिए था. LAC की स्थिति बतानी चाहिए थी और चीन को लेकर सरकार की क्या नीति है इसे स्पष्ट करना चाहिए था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.