भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केरल में इतिहास रच दिया है. बीजेपी के वीवी राजेश ने तिरुवनंतपुरम मेयर का चुनाव जीत लिया है. वीवी राजेश को 51 वोट मिले, जो तिरिवनंतपुरम नगर निगम की कुल वर्तमान स्ट्रेंथ से एक अधिक है. लेफ्ट पार्टियों के गठबंधन एलडीएफ उम्मीदवार को 29 और विपक्षी कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ उम्मीदवार को 17 वोट ही मिले.
तिरुवनंतपुरम मेयर चुनाव में दो वोट अमान्य भी घोषित किए गए. एक सदस्य ने मतदान नहीं किया. तिरुवनंतपुरम नगर निगम के सदन की स्ट्रेंथ 101 सदस्यों की है, लेकिन इस समय सदन का संख्याबल सौ है. एक सीट पर चुनाव नहीं हुआ था. विझिंगम वार्ड के लिए पार्षद का चुनाव अभी नहीं हो सका है. नए मेयर का चुनाव सौ पार्षदों ने किया.
तिरुवनंतपुरम के नवनिर्वाचित मेयर वीवी राजेश केरल बीजेपी के प्रदेश सचिव भी हैं. वीवी राजेश तीसरी बार के पार्षद हैं और कुशल संगठनकर्ताओं में गिने जाते हैं. यह पहला मौका है, जब केरल के किसी शहर में बीजेपी का कोई नेता मेयर बना है.इस जीत को केरल चुनाव से पहले बीजेपी के लिए रणनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: केरल सरकार का बड़ा फैसला, मॉब लिंचिंग पीड़ित के परिवार को मिलेंगे ₹30 लाख
केरल बीजेपी के सेक्रेटरी और तिरुवनंतपुरम के कोडुंगनूर वार्ड के पार्षद वीवी राजेश ने मेयर चुने जाने के बाद कहा है कि हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. सभी 101 वार्ड में विकास योजनाएं लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित किया जाएगा. वीवी राजेश ने कहा कि तिरुवनंतपुरम को देश के एक विकसित शहर के रूप में बदलेंगे.
यह भी पढ़ें: 'सबरीमाला में सिर्फ सोना नहीं लूटा, मूर्तियां भी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बेचीं', केरल BJP अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब है कि हालिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने केरल में एक सीट जीतकर खाता खोला था. अब तिरुवनंतपुरम मेयर चुनाव की जीत को विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में सियासी जमीन तैयार करने की कोशिश में जुटी बीजेपी के लिए बूस्टर डोज की तरह देखा जा रहा है.