scorecardresearch
 

असम: BTC चुनावों में किंगमेकर बनी BJP, अमित शाह ने की तारीफ

यूपीपीएल के प्रमोद बोडो बीटीसी के नए अध्यक्ष बनेंगे. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज ये घोषणा की है. आज तीनों पार्टियों के प्रमुख राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं.

Advertisement
X
BTC में जीत के बाद जश्न मनाते UPPL कार्यकर्ता (फोटो- पीटीआई)
BTC में जीत के बाद जश्न मनाते UPPL कार्यकर्ता (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BTC चुनाव में बीजेपी की जीत
  • अमित शाह ने दी बधाई

असम में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) के चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से कामयाब हुई है. 40 सदस्यों वाली बीटीसी में बीजेपी 9 सीटें जीती  और किंगमेकर बनकर उभरी है. अब बीजेपी यहां पर अपने सहयोगी दलों यूपीपीएल और जीएस के साथ मिलकर नए  बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल का गठन करने जा रही है. 

यूपीपीएल के प्रमोद बोडो बीटीसी के नए अध्यक्ष बनेंगे. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज ये घोषणा की है. आज तीनों पार्टियों के प्रमुख राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं. 

बीटीसी के चुनाव में बीजेपी को 9, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को 17, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल्स को 12 सीटें मिली हैं. इस चुनाव में कांग्रेस को 1 और गणशक्ति परिषद को भी एक सीट पर कामयाबी मिली है. 

चुनाव नतीजों के बाद असम बीजेपी के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास, वित्त मंत्री हिमंता विस्वा शर्मा और यूपीपीएल के अध्यक्ष प्रमोद बोडो और जीएसपी अध्यक्ष नबा कुमार ने मीटिंग की और नए काउंसिल के गठन पर चर्चा की. 

गृह मंत्री अमित शाह ने बीटीसी में एनडीए की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वो सहयोगी दल यूपीपीएल, वित्त मंत्री हिमंता विस्वा शर्मा और बीजेपी अध्यक्ष को बधाई देते हैं. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताने के लिए असम की जनता का वो आभार व्यक्त करते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement