scorecardresearch
 

बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर CAA पर चर्चा, कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने की संशोधन की मांग

उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा बेहद चिंताजनक है. धार्मिक उत्पीड़न से पलायन कर रहे बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा और पुनर्वास के लिए CAA में संशोधन किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
Milind Deora
Milind Deora
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान शुरू हुई हिंसा
  • देश में CAA को लेकर उठी आवाज
  • शिवसेना सांसद का केंद्र सरकार पर निशाना

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान शुरू हुई हिंसा के बाद से हालात बेहद चिंताजनक हैं. वहां लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा नागरिक संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act)  के समर्थन में उतर आए हैं. 

उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा बेहद चिंताजनक है. धार्मिक उत्पीड़न से पलायन कर रहे बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा और पुनर्वास के लिए CAA में संशोधन किया जाना चाहिए. भारत को बांग्लादेशी इस्लामवादियों के साथ भारतीय मुसलमानों की बराबरी करने के किसी भी सांप्रदायिक प्रयास को अस्वीकार और विफल करना चाहिए.

कहां है बहुचर्चित सीएए? 

वहीं, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा समारोह पर हमला, इस्कॉन मंदिर पर हमला, बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के घरों पर हमले हो रहे हैं और भारत सरकार की ओर से चिंता का एक शब्द भी नहीं सुनाई पड़ा है. कहां है बहुचर्चित CAA? 

अमेरिका ने भी की निंदा

इधर, अमेरिका ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा की है. अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, 'धार्मिक स्वतंत्रता और विश्वास मानव अधिकार है. दुनिया के हर व्यक्ति को अपनी धार्मिक पहचान और विश्वास की परवाह किए बगैर, सुरक्षित महसूस करने और अपने त्योहारों को मनाना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'विदेश विभाग बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों की निंदा करता है.'

Advertisement

वहीं, बांग्लादेशी हिंदु समुदाय के सदस्य प्रणेश हलदर ने अमेरिकी विदेशी विभाग से बांग्लादेश में हिंदुओं को और ज्यादा नुकसान न हो, ये सुनिश्चित करने का आग्रह किया. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका में स्थित निगरानी समूहों और मीडिया से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को उजागर करने की अपील भी की.


 

Advertisement
Advertisement