इंसान भले ही शेर, चीता, हाथी, जंगली भैंस और भालू जैसे बड़े जानवरों से डरता हो तथा उनसे दूर रहने में अपनी भलाई समझता हो, लेकिन ये उतने नुकसानदेह नहीं हैं जितने छोटे और अदने से दिखने वाले जानवर. सबसे ज्यादा मौत जिस जीव के कारण होती वो एक साल में इतने इंसानों को मार डालता है जितना इंसान एक साल इंसान को नहीं मार पाते. एक नजर डालते हैं उन छोटे-बड़े जीव-जन्तुओं पर जो हर साल में बड़ी संख्या में इंसानी जान ले लेते हैं. (Photo-TWITTER)