scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां

...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 1/22
रेल भवन के सामने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के समर्थकों का धरना समाप्‍त हो गया है. प्रदर्शन को लेकर उनकी मांगे चाहे जो भी हों और केजरीवाल का यह कहना कि वह अराजक हैं, चाहे उचित हो या अनुचित. लेकिन मंगलवार को पुलिस और समर्थकों की भिड़ंत को कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता.

इस दौरान हद तो तब हो गई जब पुलिस ने केजरीवाल समर्थकों को खदेड़ने के लिए 'तिरंगे' को ही डंडा बना दिया. 'तिरंगे' को लेकर खून तो खूब बहे हैं, लेकिन 'तिरंगे' से खून बहाने का यह नजारा विभत्‍स था.

...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 2/22
प्रदर्शन के दौरान 'आप' समर्थक को घसीटती पुलिस. समर्थकों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ा, जिसके बाद पुलिस ने हिंसात्‍मक रुख अपनाया.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 3/22
पुलिस की मार से घायल 'आप' समर्थक ने मीडिया को आपबीती सुनाई.
Advertisement
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 4/22
'आप' समर्थकों और पुलिस की भिड़ंत में कई समर्थक बेसुध हो गए.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 5/22
इस दौरान पुलिस और समर्थकों में कई बार बहस भी हुई. वहीं, दाईं ओर घायल समर्थक को उपचार के लिए ले जाते अन्‍य प्रदर्शनकारी.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 6/22
पुलिस के अनुसार बैरिकेड तोड़ने के बाद समर्थक हिंसक हो गए, जिसके बाद पुलिस ने भी जरूरी कदम उठाया.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 7/22
भिडंत के दौरान पुलिस की गिरफ्त में प्रदर्शनकारी.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 8/22
मंगलवार दोपहर 2:45 बजे 'आप' समर्थक पुलिस बैरियर तोड़ने के क्रम में पुलिस से भिड़ गए.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 9/22
इससे पूर्व मंगलवार 21 जनवरी की सुबह जगने के बाद रेल भवन के निकट ब्रश करते केजरीवाल.
Advertisement
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 10/22
धरना स्‍थल पर नाश्‍ता करते दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल. साथ में उनकी पत्‍नी भी हैं.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 11/22
प्रदर्शन के दौरान अपने समर्थकों के साथ अरविंद केजरीवाल.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 12/22
प्रदर्शन स्‍थल पर बड़ी संख्‍या में पारा मिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया था.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 13/22
रेल भवन के निकट प्रदर्शन स्‍थल पर पुलिस दल बल के साथ मौजूद थी.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 14/22
भिडंत से ठीक पहले रेल भवन के सामने पुलिस बल का हुजूम.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 15/22
प्रदर्शन के दौरान तिरंगे के साथ नारेबाजी करते आम आदमी पार्टी के समर्थक.
Advertisement
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 16/22
अरविंद केजरीवाल और उनके समर्थकों की मांग है कि दिल्‍ली पुलिस को पूरी तरह से दिल्‍ली राज्‍य के अधीन किया जाए.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 17/22
आम आदमी पार्टी के धरना प्रदर्शन को देखते हुए नॉर्थ ब्‍लॉक के निकट सभी चार मेट्रो स्‍टेशन सोमवार और मंगलवार को बंद रहे.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 18/22
पुलिस के रवैये पर 'आम' समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 19/22
धरना समाप्ति की घोषणा के बाद अपनी कार में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 20/22
मंगलवार शाम प्रेस क्‍लब में अपने मंत्रियों के साथ बैठक करते अरविंद केजरीवाल.
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 21/22
पार्टी नेताओं के साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
Advertisement
...जब केजरीवाल के धरने में बेतहाशा बरसीं दिल्ली पुलिस की लाठियां
  • 22/22
'आप' समर्थक और पुलिस की इस खींचतान को कैमरों में कैद करते प्रिंट और इलेक्‍ट्रॉनिक मीडियाकर्मी.
Advertisement
Advertisement