scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

दिल्‍ली के पास हैं ये 7 खूबसूरत हिल स्टेशन

दिल्‍ली के पास हैं ये 7 खूबसूरत हिल स्टेशन
  • 1/8
गर्मियों में दिल्लीवाले हिल स्टेशंस की ओर भागते हैं. अगर आपका प्लान भी ऐसा है और आप वही कुछ गिने-चुने हिल स्टेशंस पर जाकर बोर हो गए हैं तो यहां जानें कुछ कम पॉपुलर लेकिन बेहद खूबसूरत पहाड़ी जगहों के बारे में. दिल्ली के पास होने की वजह से यहां तक आना आपके लिए आसान रहेगा लेकिन खूबसूरत नजारों और सुकून भरे इन पलों को छोड़ना थोड़ा मुश्‍िकल हो सकता है.
दिल्‍ली के पास हैं ये 7 खूबसूरत हिल स्टेशन
  • 2/8

कसौनी, उत्तराखंड
दिल्ली से इस खूबसूरत जगह की दूरी बस 417 किलोमीटर की है और एक बार यहां आने के बाद आपका मन जल्दी जाने को नहीं करेगा. यहां के नजारे जल्द वापसी का आपसे वादा भी ले लेंगे.

दिल्‍ली के पास हैं ये 7 खूबसूरत हिल स्टेशन
  • 3/8

बिनसर, उत्तराखंड
रोज की भागदौड़ से दूर जाना चाहते हैं तो दौड़ कर प्लान बना लें बिनसर जाने का. इस छोटे-से हिल स्टेशन के बारे में लोग कम ही जानते हैं. लिहाजा सुकून भरी छुट्टी के लिए यह जगह बेस्ट रहेगी.

Advertisement
दिल्‍ली के पास हैं ये 7 खूबसूरत हिल स्टेशन
  • 4/8

लैंसडाउन, उत्तराखंड
प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताना चाहते हैं तो एक बार यीहां जरूर जाएं. दिल्ली से इस हसीन वादियाें वाली जगह की दूरी मात्र 279 किलोमीटर है.

दिल्‍ली के पास हैं ये 7 खूबसूरत हिल स्टेशन
  • 5/8

मुनस्यारी, उत्तराखंड
राज्य के पिथौरगढ़ जिले की छोटी सी जगह है मुनस्यारी जहां पर चारों तरफ बर्फ की चादर देखने को मिल जाएगी. कैम्पिंग और ट्रैकिंग के लिए जगह बेहतरीन है.

दिल्‍ली के पास हैं ये 7 खूबसूरत हिल स्टेशन
  • 6/8

पिथौरागढ़, उत्तराखंड
यह प्रसिद्ध जगह दिल्ली से 463 किलोमीटर दूर है. इसे हिल स्टेशन तो नहीं बोल सकते लेकिन यहां का मौसम 12 महीने बहुत अच्छा रहता है. पहाड़ों से घिरे इस शहर की खूबसूरती देखते ही बनती है.

दिल्‍ली के पास हैं ये 7 खूबसूरत हिल स्टेशन
  • 7/8

शहोगी, हि‍माचल प्रदेश
यह जगह हनीमून कपल्स के बीच काफी मशहूर है और इसी के साथ फैमिली के साथ समय बिताने आने वालों को भी इस जगह की सादगी खूब रास आती है. अगर लंबा वीकेंड है तो यहां का प्लान बनाने में देर न करें.

दिल्‍ली के पास हैं ये 7 खूबसूरत हिल स्टेशन
  • 8/8

कंगोजोड़ी गांव, हिमाचल प्रदेश
अगर आप नेचर की खूबसूरती को पास से देखना चाहत हैं तो हिमाचल प्रदेश के कंगोजोड़ी गांव पहुंचे. सिरमौर जिले के इस गांव तक पहुंचने के लिए आपको दिल्ली से करीब 275 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी. लेकिन यहां के नजारे कुछ ही देर में सारी थकान भगा देंगे.

Advertisement
Advertisement