24 घंटे, छह जिले और 600 KM की दौड़...
मध्य प्रदेश पुलिस ने उससे आठ घंटे की बातचीत के बाद यूपी
पुलिस को सौंपा.
9 जुलाई यानी गुरूवार को शाम सात बजे पुलिस विकास दुबे को उज्जैन से लेकर निकली. जो शाजापुर, गुना, शिवपुरी, झांसी और जालौन होते हुए कानपुर पहुंची. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस उसे लेकर कानपुर पहुंची. इस पूरी यात्रा में करीब 600 किमी की दूरी तय हुई और 12 घंटे लग गए.
इस प्रकार विकास दुबे के उज्जैन में होने की खबर मिलने के 24 घंटे के भीतर कानपुर में उसका एनकाउंटर हो गया.