इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) के इवेंट में हॉट मलायका अरोड़ा खान और विद्या बालन पहुंची. विद्या बालन फेस्टिवल एम्बेसडर भी हैं.
विद्या बालन पायल सिंघल की डिजाइन की हुई पीले और ग्रे रंग की साड़ी में बहुत खूबसूरत नजर आईं.
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की पूरी टीम एक साथ ग्रुप फोटो खिंचवाते हुए.
राजू हीरानी और विद्या बालन बातचीत करते हुए.
लेस ब्लाउज के साथ व्हाइट जैकेट और ब्लैक पैंट पहने सिमी ग्रेवाल कैमरे को पोज देते हुए.
फिल्म निर्देशक राजू हीरानी और राकेश ओमप्रकाश मेहरा कैमरे को पोज देते हुए.