यूपी सरकार के मंत्रियों पर भी अब लगता है भगवा रंग चढ़ने लगा है, जिसके चलते कैबिनेट मंत्री ने अपने पूरे मोहल्ले को भगवा रंग से रंगवा डाला है. लेकिन इस भगवा रंग पर लोगों की नाराजगी भी सामने आने लगी है. आरोप है कि यूपी सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में चूर होकर पूरे मोहल्ले को जबरन अपने आदमियों से भगवा रंग से रंगवा रहे हैं.
भगवा रंग से रंगा बहादुरगंज का ये इलाका यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का है. इसका विरोध करने पर मारपीट और गाली-गलौज की जा रही है. इस विरोध का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जो खुद पीड़ित ने अपने मोबाइल के कैमरे से बनाया है. जिसमें मना करने के बावजूद भी मंत्री के आदमी मकान को भगवा करने पर उतारू हैं और गाली-गलौज कर आखिरकार उस मकान को भगवा रंग से रंग देते हैं. इसके लिए बकायदा नगर निगम की एक गाड़ी भी लगाई गई है.
पीड़ित ने अपनी शिकायत थाने में भी दर्ज करा दी है. अब विपक्ष भी इस भगवा करण की राजनीति पर सवाल उठा रहा है. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के मुताबिक, लोगों को सुंदरीकरण पसंद नहीं आ रहा है. विकास विरोधी लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. पुलिस को इस मामले में शिकायत मिली है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है. यहां एक-एक मकान का रंग भगवा है करीब ग्यारह दिनों से कलाकार इस पूरी गली को एक ही रंग देने में लगे हैं वो है भगवा. उसके लिए बकायदा नगर निगम की एक गाड़ी भी लगाई गई है. मंत्री नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी भी प्रयागराज की मेयर हैं.
दरअसल 12 जुलाई 2010 को नंद गोपाल गुप्ता नंदी के ऊपर बम से हमला हुआ था जब वो बीएसपी सरकार में मंत्री थे. जिसमें नंदी को नया जीवन मिला था. हर वर्ष 12 जुलाई को मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपना जन्म दिवस भी मनाते हैं और पूजा पाठ कराते हैं, जिस गली में मंत्री जी के ऊपर हमला हुआ था उस गली का भी वह कायापलट करवाते हैं.
मंत्री जी ने इस बार पूरी गली को भगवा रंग में रंगवा दिया. हर उस घर को भी भगवा करवा दिया जो उस गली में बना हुआ है. इच्छा हो या ना हो पर मंत्री जी के रसूख के आगे लोग बेबस और लाचार हैं अपने घर को भगवा रंग में रंगवाने के लिए.
ये वो गली है, जिसको मंत्री जी ने भगवा करा दिया है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक परिवार अपने घर का भगवाकरण होने का विरोध कर रहा है तो सड़क पर नीचे खड़े लोग जो मंत्री जी के कहने पर गली की रंगाई-पुताई कर रहे थे. विरोध करने पर उस परिवार को मारने तक की धमकी देनी शुरू कर दी. फिलहाल पूरी गली को मंत्री जी ने अपनी इच्छा अनुसार भगवा करा दिया है.
अब उस गली और वहां के रहने वाले लोगों की हिम्मत नहीं है कि वह मंत्री जी का विरोध कर सकें. एक परिवार ने विरोध करने की कोशिश की, उसे भी मारने-पीटने की धमकी देकर शांत करा दिया गया. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है. अब इस मंत्री की भगवा राजनीति पर कांग्रेस भी सवाल उठा रही है और इसे सत्ता के नशे में चूर होकर ऐसा करने की बात कह रही है.