scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

अभिनेत्री वेगा टमोटिया की अनदेखी तस्‍वीरें...

अभिनेत्री वेगा टमोटिया की अनदेखी तस्‍वीरें...
  • 1/10
साउथ की पांच और बॉलीवुड की तीन फिल्मों में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाली वेगा टमोटिया का जन्‍म छत्तीसगढ़ में हुआ है, लेकिन वह ऑस्‍ट्रेलिया में पली-बढ़ी हैं. भारत में जन्‍म होने के कारण उनका हिंदी से खास लगाव है. शुक्रवार रिलीज हो रही फिल्म ‘अमित साहनी की लिस्ट’ में वेगा वीर दास के अपोजिट नजर आएंगी.
अभिनेत्री वेगा टमोटिया की अनदेखी तस्‍वीरें...
  • 2/10
हिंदी की गुम हो चुकी पुरानी कविताओं को ढूंढ कर वह बच्चों के लिए एक शो घाेटू-मोटू की टोली बना रही है, जिसे देख-सुनकर बच्चे खुद हिंदी सीख सकें. फिलहाल इस शो को इंटरनेट के जरिए ही देखा जा सकेगा. वेगा कहती है कि बाद में इसे पिक्चराइज्ड भी किया जा सकेगा.
अभिनेत्री वेगा टमोटिया की अनदेखी तस्‍वीरें...
  • 3/10
वेगा ने इकॉनमिक्स की पढ़ाई की. शुरुआत से ही उन्‍हें थिएटर में इंटरेस्ट था. मुंबई में प्रफेशनल थिएटर करने के दौरान गीतकार संगीतकार स्वानंद किरकिरे की उन पर नजर पड़ी. स्वानंद ने उन्हें अपने म्यूजिकल ‘आओ साथी सपने देखें’ में फीमेल लीड में लिया.
Advertisement
अभिनेत्री वेगा टमोटिया की अनदेखी तस्‍वीरें...
  • 4/10
वेगा ने चटगांव विद्रोह पर केंद्रित फिल्म 'चिटगॉन्ग' में भी वेगा ने मास्टर सूर्यसेन की अहम साथी प्रीतिलता वाडेडार का रोल निभाया था.
अभिनेत्री वेगा टमोटिया की अनदेखी तस्‍वीरें...
  • 5/10
हिंदी में उनकी पहले भी एक स्मॉल बजट फिल्म 'फोर गर्ल विद अमरस' आई थी. मगर किसी ने इसका नोटिस नहीं लिया.
अभिनेत्री वेगा टमोटिया की अनदेखी तस्‍वीरें...
  • 6/10
वेगा ने पसंगा, वाणम, हाउस फुल और हैप्पी-हैप्पी गा फिल्में की. शुरुआती तीन फिल्मों ने सिल्वर जुबली मनाई. दो फिल्मों को नेशनल अवार्ड भी मिला. उसके बाद वेगा ने बालीवुड की ओर रूख किया.
अभिनेत्री वेगा टमोटिया की अनदेखी तस्‍वीरें...
  • 7/10
वेगा के पिता शिशिर टमोटिया वर्तमान में तालपुरी भिलाई में शिफ्ट हो गए हैं
अभिनेत्री वेगा टमोटिया की अनदेखी तस्‍वीरें...
  • 8/10
वेगा टमोटिया फिल्म 'अमित साहनी की लिस्ट' 18 जुलाई को रिलीज हो रही है.
अभिनेत्री वेगा टमोटिया की अनदेखी तस्‍वीरें...
  • 9/10
वेगा को 'सरोजा' फिल्म में उनके टाइटल रोल के लिए जाना जाता है.
Advertisement
अभिनेत्री वेगा टमोटिया की अनदेखी तस्‍वीरें...
  • 10/10
वेगा ने तमिल फिल्म 'सरोजा' में इसी नाम का लीड रोल कर सिनेमा में डेब्यू किया.
Advertisement
Advertisement